सीतापुर : विद्युत आपूर्ति बाधित किसान उपभोक्ताओं ने शुरू किया धरना

सीतापुर। मछरेहटा विद्युत उपकेंद्र में पांच एमबी के ट्रांसफार्मर से चार फीडरो के द्वारा आपूर्ति की जाती है। जिसमे मछरेहटा, बनियामऊ, बीहट बीरम, कुदौली द्वारा सप्लाई दी जाती है। किसानो व विद्युत उपभोक्ताओं ने पांच एमबी ट्रांसफार्मर की जगह दस एमबी ट्रांसफार्मर बदलने के लिए ग्रामीण उपभोक्ताओं ने विद्युत समस्याओं से संबधित पिछले वर्ष धरना प्रदर्शन, ज्ञापन दिया गया था।

ग्रामीणों को विभागीय अधिकारी एसडीओ सिधौली ने आश्वस्त किया था कि महज 2 दिन में ही 10 एमबी का ट्रांसफर रखवा दिया जाएगा। लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया। बीते दिनों क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण ग्रामीणों ने एसडीएम को धरना प्रदर्शन सम्बंधित ज्ञापन सौपा था। समस्या का निस्तारण न होने पर ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे।

किसान, व्यापारी, विद्युत उपभोक्ता परेशान फिर भी विद्युत विभाग नहीं दे रहा ध्यान

मछरेहटा की ग्राम पंचायतें कस्बा, राठौरपुर, बिजूवामऊ, गढ़ी, कुनेहटा लच्छी रामपुर, केसरा, भदेभर, निघुवमाऊ, बहोरनपुर, बीहट बीरम, सकरारा, पैदापुर, सढीला, फिरोजपुर, आदिलपुर, बरसंधिया, मढिया, सैकड़ों गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण किसानों व उपभोक्ताओं को संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बुधवार को मछरेहटा उपकेंद्र के गेट पर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया।

मछरेहटा प्रधान प्रतिनिधि मनोज रावत ने कहा जब तक विद्युत विभाग द्वारा हमारी समस्याएं दुरुस्त नहीं की जाती तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। कस्बा निवासियों ने कहा पिछले वर्ष एसडीओ सिधौली, अधिशासी अभियंता बिजली विभाग, एसएचओ मछरेहटा, उपजिलाधिकारी मिश्रिख, सीओ मिश्रिख सभी अधिकारियों के समक्ष शीघ्र ही समस्या का समाधान आश्वासन दिया गया था लेकिन एक वर्ष बीत जाने पर समस्या का निस्तारण नहीं किया गया।

बिजली से संबधित जर्जर लाइनों को दुरुस्त, दस एमवी ट्रांसफार्मर बदलना पिछले वर्ष जून माह में ही धरना प्रदर्शन किया गया था। विभागीय अधिकारियों द्वारा आश्वस्त किया गया कि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण किया जायेगा। जब तक उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे नहीं पूरी की जाती धरना जारी रहेगा। इस धरना प्रदर्शन में क्षेत्र के उपभोक्ताओं व किसानों ने हिस्सा लिया जिसमें, काजी असलम, मनोज रावत, रईस प्रधान, राहुल सिंह, कलीम प्रधान, रामचन्द्र कम्बोज, अंकित सिंह, राजन रस्तोगी, सन्दीप वर्मा, मो. जैद, कदीर अहमद, रामहेत, मनोज प्रधान उमरापुर, रमेश कुमार, शानू रस्तोगी व सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें