चार कोल्हुओं पर पकड़ी 32.33 किलोवॉट की विद्युत चोरी

रेड टीम और प्रवर्तन दल ने मारा छापा, 15 लाख का जुर्माना लगया

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। गोपनीय सूचना के आधार पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की रेड टीम और प्रवर्तन दल मुजफ्फरनगर ने कोल्हुओं पर आकास्मिक चेकिंग की। जिसमें चार कोल्हुओं के संयोजनों पर 32.33 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गयी।

प्रबंध निदेशक चैत्रा वी ने बताया, अधिशासी अभियन्ता (रेड) धीरेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता प्रवर्तन दल मुजफ्फरनगर राजकुमार वर्मा, प्रभारी प्रवर्तन दल मुजफ्फरनगर महेश पाल सिंह, उप निरीक्षक प्रवर्तन दल सोहनपाल सिंह, हैड कांस्टेबल ऋषिपाल सिंह द्वारा ग्राम सीकरी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर में गुफरान पुत्र जरीफ अहमद के गन्ना कोल्हु परिसर को चैक किया गया, जिसमें उपभोक्ता पास में लगे ट्रांसफार्मर की बुशिंग से तीन कोर का केबिल जोड़कर विद्युत का अवैध रूप से 7.73 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गयी। दूसरा प्रकरण ग्राम ककराला थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर में प्रयोगकर्ता अंकित पुत्र सत्यवीर का गन्ना कोल्हु परिसर को चैक किया गया, जिसमें उपभोक्ता पास की एलटी लाईन से तीन कोर का केबिल जोड़कर विद्युत का अवैध रूप से प्रयोग करता पाया गया। मौके पर जुड़ा भाग 9.44 किलोवाट पाया गया। इसी प्रकार ग्राम ककराला थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर में ही शेर सिंह पुत्र सुख्खा सिंह का गन्ना कोल्हु परिसर पर आकास्मिक छापा मारा गया, जिसमें 7.56 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गयी। उन्होंने बताया, छापा शुक्रवार सुबह तड़के 05:00 बजे महबूब पुत्र फैय्याज ग्राम मखियाली थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर के गन्ना कोल्हु संयोजन पर आकस्मिक छापा मारा गया, जिसमें उपभोक्ता पास की एलटी लाईन के पोल से तीन कोर का केबिल जोड़कर 7.60 किलोवाट की विद्युत चोरी करते पकड़ा गया।

दिन निकलते ही मारा छापा
बताया, सभी कोल्हु संयोजनों पर विद्युत चोरी की धारा-135 के अन्तर्गत एफआईआर एन्टी पावर थैफ्ट थाना मुजफ्फरनगर में दर्ज करायी गयी है। उपरोक्त समस्त संयोजनों पर विद्युत चोरी के सापेक्ष लगभग 15 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया है।

एमडी ने की अपील
एमडी ने कोल्हू/केनक्रेशर के उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिना वैध कनेक्शन अथवा बिजली चोरी से कोल्हू न चलाए। अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेकर ही कोल्हू/केनक्रेशर चलाए, ताकि एफआईआर तथा भारी जुर्माने से बचा जा सके।

खबरें और भी हैं...