किसानों की मेहनत पर बिजली का कहर : फतेहपुर में शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल जलकर राख

फतेहपुर । सदर तहसील फतेहपुर के रामपुर पचभिटा गांव में बीती दोपहर खेतो के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन में अचानक हुई शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी से गेहूं के खेतों में आग लग गई, खेतो से उठ रही आग की लपटों को देख ग्रामीण खेतो की ओर दौड़े, जिन्होंने आगजनी की सूचना सम्बन्धित पावर हाउस कर्मियों को देकर सप्लाई बंद कराने के बाद स्वयं से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

लगभग तीन घण्टे के अथक प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक किसान अनिल सिंह व ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया पुत्रगण रामबली के खेतों में खड़ी लगभग 0.324 हेक्टेयर गेहूँ की फसल जलकर स्वाहा हो गई।

आगजनी की सूचना पाकर पहुंचे राजस्वकर्मी ने घटना का जायजा लेते हुए फसल के नुकसान का आंकलन करने के साथ पीड़ित किसान भाइयों को हर सम्भव सरकारी सहायता दिलाए जाने का भरोसा दिलाया।

पीड़ित किसानों समेत ग्रामीणों ने आगजनी के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन पर जर्जर विद्युत तारों को सही करवाने में हीलाहवाली बरतने व कामचोरी करने के गम्भीर आरोप लगाते हुए कड़ी नाराजगी जाहिर की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन