वाराणसी में कोरोना के ग्यारह मरीज मिले, चार नये जोखिम क्षेत्र बनेंगे

वाराणसी । वाराणसी में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को जिले में 11 नये संक्रमित मरीज मिले। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 343 हो गई है। राहत वाली बात यह है कि इसमें 235 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को बताया कि बीएचयू लैब से 226 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से आठ नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके पहले रविवार देर रात प्राप्त 16 परिणाम में तीन पॉजिटिव मिले। कुल मिलाकर 11 मरीज मिले हैं। आज संक्रमित मिले आठ मरीजों में दो लोग पूर्व में संक्रमित आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। जिलाधिकारी के अनुसार बीएचयू में भर्ती एक तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती एक संक्रमित मरीज को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 235 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 95 है। जिलाधिकारी के अनुसार जनपद में चार नए जोखिम क्षेत्र गोपालगंज (औसानगंज) थाना जैतपुरा, राजमंदिर थाना कोतवाली, हौज कटोरा थाना दशाश्वमेध एवं भगवान दास कॉलोनी थाना भेलूपुर में बनेगा। जनपद में जोखिम क्षेत्र की संख्या 178 हो गई है।

खबरें और भी हैं...