Elon Musk ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे स्मार्ट AI ‘Grok 3’ ; जानें इसमें क्या है ख़ास

हाल ही में चाइनीज AI DeepSeek के एप्पल स्टोर पर नंबर 1 बनने के बाद दुनिया भर में सबसे पावरफुल और स्मार्ट AI बनाने की होड़ और तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज, 18 फरवरी 2025 को, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk ने अपना नया AI मॉडल ‘Grok 3’ लॉन्च कर दिया है। Musk की कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे एडवांस्ड AI है, जो न सिर्फ कोडिंग में मदद करेगा, बल्कि लाइव गेम्स और कई दूसरी क्रिएटिव चीजें भी बनाने में सक्षम होगा। फिलहाल, इस AI मॉडल को प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया गया है, लेकिन कंपनी जल्द ही इसका API वर्जन भी लॉन्च करने वाली है, जिसे बड़े इंटरप्राइसेस अपने सिस्टम में इंटीग्रेट कर सकेंगे।

इसमें क्या है ख़ास

Elon Musk और Sam Altman के बीच AI टेक्नोलॉजी को लेकर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच Grok 3 एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हाल ही में Musk ने OpenAI को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर की पेशकश की थी, लेकिन Sam Altman और OpenAI के बोर्ड ने इसे स्वीकार नहीं किया। इसके ठीक एक हफ्ते बाद, Musk ने Grok 3 लॉन्च कर दिया, यह दिखाने के लिए कि वह AI के भविष्य को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं। Musk की कंपनी का दावा है कि Grok 3 को 2 लाख GPU की मदद से ट्रेन किया गया है, जिससे यह पहले के मुकाबले ज्यादा तेज़, सटीक और एडवांस हो गया है। इस लॉन्च इवेंट में सबसे दिलचस्प बात यह रही कि Musk ने OpenAI के GPT-4o को सबसे कमजोर AI करार दिया। उन्होंने मैथ, रीजनिंग और साइंस जैसी अहम कैटेगरीज में Grok 3 को बेहतर परफॉर्मर बताया, जबकि GPT-4o को तुलनात्मक रूप से कमजोर दिखाया।  

कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं Grok 3? 

अगर आप Grok 3 का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको X ऐप को अपडेट करना होगा। इसके अलावा, कंपनी जल्द ही ‘Super Grok’ नाम का एक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च करने वाली है। यह उन यूजर्स के लिए होगा, जो एडवांस फीचर्स और नए अपडेट्स को सबसे पहले एक्सेस करना चाहते हैं। यह सब्सक्रिप्शन Grok ऐप और Grok.com दोनों पर उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात यह है कि Elon Musk कभी OpenAI के शुरुआती संस्थापकों में से एक थे। 2015 में OpenAI की शुरुआत के बाद, उन्होंने कुछ समय तक इसके साथ काम किया, लेकिन बाद में इससे अलग हो गए। Musk का मानना था कि AI टेक्नोलॉजी को और पारदर्शी और ओपन-सोर्स होना चाहिए, लेकिन OpenAI की रणनीतियां बदलने लगीं, जिसके बाद उन्होंने अपनी अलग राह चुन ली और Grok AI के विकास पर फोकस किया। आज, Grok 3 उसी विज़न का हिस्सा है, जिसे Musk ने आगे बढ़ाने का फैसला किया था। अगर आप इसे एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो X प्लेटफॉर्म पर इसे बड़ी आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन