एलन मस्क ने पुतिन को ललकारा, कहा- दम है तो सिंगल मुकाबला कर के देखो…

दुनिया के सबसे अमीर दिग्गजों में से एक स्पेसएक्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को खुली चुनौती दी है। मस्क ने ट्वीट के जरिए उन्हें सिंगल मुकाबले के लिए ललकारा है और कहा है कि दांव पर यूक्रेन होगा। जो इस मुकाबले को जीतेगा यूक्रेन उसका होगा। इस ट्वीट पर हजारों की संख्या में यूजर्स कमेन्ट कर रहे हैं। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने ट्वीट में रूसी राष्ट्रपति को खुली चुनौती दी। उन्होंने लिखा, “मैं व्लादिमीर पुतिन को चुनौती देता हूँ सिंगल कम्बैट के लिए। दांव पर होगा यूक्रेन।”

मस्क ने लिखा, फाइट के लिए तैयार पुतिन

अपने अगले ट्वीट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने लिखा, “क्या आप इस फाइट के लिए तैयार हैं राष्ट्रपति पुतिन?” इस ट्वीट पर रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोज़िन ने रिप्लाइ दिया। उन्होंने लिखा, “तुम, छोटे डेविल, अभी भी जवान हो, मेरे साथ मुकाबला कमजोर होगा; यह केवल समय की बर्बादी होगी।” इसपर मस्क ने रिप्लाइ दिया, मैं देख रहा हूँ कि आप टफ निगोशिएटर हैं! ठीक है, आपके पास प्रति दृश्य भुगतान 10% अधिक हो सकता है।”

रूस को मिली मस्क की चुनौती

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बीच टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को खुली चुनौती दी। स्पेसएक्स के सीईओ ने ट्विटर पर लिखा, “मैं व्लादिमीर पुतिन को चुनौती देता हूं कि एकल युद्ध के लिए दांव यूक्रेन हैं।” ट्विटर हैंडल पर पुतिन को टैग करते हुए उन्होंने रूसी में कमेंट सेक्शन में लिखा, “क्या आप इस लड़ाई के लिए सहमत हैं।

बता दें रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन ने उनके ट्वीट का जवाब दिया। “आप, छोटे शैतान, अभी भी जवान हैं। मेरे साथ मुकाबला कमजोर; यह केवल समय की बर्बादी होगी, ”रोगोज़िन ने एक अनुवादित ट्वीट में कहा। अपनी ओर से, मस्क ने एक मीम के साथ जवाब दिया और लिखा, “मैं देख रहा हूं कि आप एक कठिन वार्ताकार हैं! ठीक है, आपके पास प्रति दृश्य भुगतान 10% अधिक हो सकता है।”इसके बाद मस्क ने चुटीले अंदाज में कहा कि वो अपना भालू भी साथ ला सकते हैं।

मस्क यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ हैं

बता दें कि मस्क यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ हैं और अपने ट्वीट से अपनी भावनाओं को स्पष्ट कर दिया। जबसे रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है तब से वो यूक्रेन की जनता की तरफ से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक