नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं Elon Musk, ट्विटर को 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदने वाले मस्क की नेट वर्थ 22758 अरब रुपए है । 50 साल के हो मस्क की जिंदगी में प्यार आता जाता रहता है, उनकी पर्सनल लाइफ यानी कि लव लाइफ दिलचस्प । वो अब तक कई हाईप्रोफाइल गर्ल्स को डेट कर चुके हैं । तीन बार शादी भी की, कुछ से इनके बच्चे भी हैं । लेकिन मस्क की जिंदगी में अभी कौन है कहा नहीं जा सकता ।
पहली शादी
एलन मस्क ने साल 2000 में जस्टिन विल्सन से पहली शादी रचाई थी । दोनों की मुलाकात कॉलेज के दिनों में हुई थी । शादी के कुछ साल खूबसूरत गुजरे लेकिन फिर 8 साल बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए । साल 2008 में Elon Musk ने जस्टिन से तलाक ले लिया, दोनों अलग हो गए । एलन और जस्टिन के 6 बच्चे हैं ।
एक्ट्रेस पर हारे दिल
जस्टिन से तलाक के कुछ हफ्तों बाद ही एलम मस्क अमेरिकन एक्ट्रेस टेलुआह राइली पर दिल हार बैठे । इन दोनों ने साल 2010 में शादी रचाई । लेकिन दो साल बाद ही 2012 में दोनों अलग हो गए । तलाक के साल भर बाद एलन मस्क ने एक बार फिर राइली से शादी की, लेकिन ये फिर तलाक लेकर अलग हो गए ।
कैमरून डियाज से हुआ प्यार
राइली के बाद एलन मस्क की जिंदगी में पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज की एंट्री हुई । इनके अफेयर की खूब चर्चा हुई लेकिन कुछ महीनों बाद ही ब्रेकअप की खबरें आ गईं ।
डियाज के बाद मस्क अमेरिकन एक्ट्रेस एंबर हर्ड के साथ भी दो साल रिलेशनशिप में रहे। एंबर उस समय माश्हूर एक्टर जॉनी डेप की पत्नी थीं ।
एंबर हर्ड के बाद एलन मस्क सिंगर ग्राइम्स पर दिल हार बैठे, 2018 में दोनों का रिलेशनशिप चर्चा में रहा । एलन और ग्राइम्स ने कई पब्लिक अपीयरेंस दीं । लेकिन कुछ समय बाद दोनों ने एक दूसरे से दूरी बना ली । जनवरी 2020 में फैंस तब हैरान हो गए जब ग्राइम्स ने एलन के साथ प्रेग्नेंसी अनाउंस की । कई 2020 में दोनों का बेटा पैदा हुआ । जिसका नाम चर्चा में रहा । लेकिन दिसंबर 2021 में एलन ने एक बार फिर खुद को सिंगल बताकर सबको चौंका दिया । एलन ने तब कहा था कि वो ग्राइम्स से अलग हो गए हैं, लेकिन अब भी एक दूसरे को प्यार करते हैं ।
नताशा की एंट्री
2022 की शुरुआत में फिर खबर आई कि एलन मस्क, ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस नताशा बैसेट को डेट कर रहे हैं । हालांकि मार्च में तब फैंस फिर शॉक में आ गए जब पता चला कि ग्राइम और एलन की बेटी का जन्म हुआ है । एलन और ग्राइम की ये बेटी दिसंबर 2021 में सरोगेसी से जन्मी बताई गई । बहरहाल मार्च में ही ग्राइम ने एक बार फिर ऐलान किया कि वो और एलन एक बार फिर अलग हो गए हैं । एलन की जिंदगी में फिल्हाल कौन है, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं । कुछ मिलाकर एलन की लव लाइफ कॉम्प्लिकेटेड है ।