ये इनसनियत को शर्मसार कर देने वाला मामला बिहार के वैशाली से सामने आया है. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताते चले यहाँ कथित रूप से जदयू नेता का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि शख्स जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के गोरौल का पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अंसार है। वीडियो में मोहम्मद अंसार एक महिला के साथ जाम से जाम छलकते हुए दिख रहे रहें।
पार्टी ने झाड़ा पल्ला
एक बड़े हिंदी अख़बार की खबर के मुताबिक बताते चले जदयू पार्टी ने फिलहाल मोहम्मद अंसार के पार्टी के किसी पद पर न होने की बात कह मामले से पल्ला झाड़ लिया है। वहीं, इस मामले में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के गोरौल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अंसार का कहना है कि वे अभी कोलकाता में हैं। उन्होंने बताया कि यह वीडियो चार साल पुराना है, जिसे उन्हें बदनाम करने के लिए वायरल किया जा रहा है .
वीडियो की जांच कर रही पुलिस
जानकारी के मुताबिक बता दें, सोशल मीडिया पर वीडियो में अंसार एक युवती के साथ आपत्तिजनक अवस्था में हैं। युवती उन्हें शराब का ग्लास दे रही है। हाजीपुर के एसडीपीओ राघव दयाल के मुताबिक, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई के बारे में कहा जा सकता है।