टारगेट पूरा नहीं किया तो कंपनी ने कर दी हद पार, जंजीर से बांधकर घुटनों पर चलाया फिर सिक्के चटवाएं

कोच्चि, केरल: केरल के कोच्चि में एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसमें कर्मचारियों के साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार की घटना सामने आई है। वायरल हुए विजुअल्स में कथित तौर पर एक कर्मचारी को पट्टा बांधकर कुत्तों की तरह घुटनों के बल चलने के लिए मजबूर किया गया। साथ ही, कुछ कर्मचारियों को फर्श से सिक्के चाटने का भी आदेश दिया गया। यह घटना कंपनी के प्रदर्शन में पिछड़ने वाले कर्मचारियों को दंडित करने के संदर्भ में बताई जा रही है।

स्थानीय टीवी चैनलों पर वायरल हुए चौंकाने वाले वीडियो के बाद राज्य सरकार ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच के आदेश दिए हैं। केरल के श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस मामले को ‘चौंकाने वाला और परेशान करने वाला’ बताते हुए संबंधित अधिकारियों को घटना की तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि केरल जैसे राज्य में इस तरह के कृत्य को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

पुलिस के अनुसार, यह घटना कथित रूप से कोच्चि के कालूर क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी से जुड़ी है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि उन्हें इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और कंपनी के मालिक ने इन आरोपों से इनकार किया है। मालिक ने बताया कि यह घटना पेरुम्बवूर में एक अन्य फर्म में हो सकती है, जो कालूर में स्थित कंपनी के प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग और बिक्री करती है।

इस मामले में केरल राज्य मानवाधिकार आयोग और केरल राज्य युवा आयोग ने भी हस्तक्षेप किया है। मानवाधिकार आयोग ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट के वकील कुलथूर जयसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, युवा आयोग ने जिले के पुलिस प्रमुख को रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन