फतेहपुर में लगा रोजगार मेला, 78 बेरोजगारो को मिली नौकरियां

दैनिक भास्कर ब्यूरो

जहानाबाद/फतेहपुर । जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन फतेहपुर के तत्वावधान में मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र पटेल की उपस्थिति में ग्राम भारती जनकल्याण समिति द्वारा बी एन यू महाविद्यालय में बृहद रोजगार मेला आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न कम्पनियों ने 78 योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार दिया। शुक्रवार को महाविद्यालय में लगे रोजगार मेला में विधायक राजेंद्र पटेल ने कहा कि सरकार इस तरह के आयोजन कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए जगह जगह मेला आयोजित करने का काम कर रही है।

आयोजित मेले में पांच सौ से अधिक अभ्यार्थियों की कॅरियर काउंसलिंग की गई जिसमें से प्रदेशस्तरीय कम्पनियों में बजाज एलियांज फतेहपुर द्वारा 08, कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यू प्रा.लि.अहमदाबाद द्वारा 18, ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हार्बल लखनऊ द्वारा 20, शिवशक्ति बायोटिक द्वारा 20, पीपल दी आनलाइन द्वारा 05, पुखराज हेल्थ केयर प्रा. लि. कानपुर द्वारा 07 कुल 78 अभ्यर्थियों का रोजगार मेला में रोजगार दिया गया, जहां चयनित अभ्यर्थियों को आठ हजार से बीस हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास फतेहपुर द्वारा किया गया। इस मौके पर उज्जवल सिंह, शशांक पाण्डेय, महेंद्र कुमार, सुश्री नीतू सिंह, राजेश सिंह सहित भोलानाथ उत्तम, प्रबंधक अनुराग उत्तम, शिवाकांत आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें