युवाओ को रोजगार, किसानों को अन्ना मवेशियों से दिलाएंगे निजात : अखिलेश

डबल इंजन की सरकार में हुआ है डबल भ्रष्टाचार 
भास्कर ब्यूरो
फतेहपुर। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा प्रत्याशियों के समर्थन मे एमआईसी इंटर कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा की। जनसभा में भारी संख्या में सपा समर्थक व भीड़ मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो लोग कंप्यूटर खुद नहीं चला पाते वह लैपटॉप, कंप्यूटर क्या देंगे ? मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि अभी सूचना यह भी मिली है कि बाबा स्मार्ट फोन भी नहीं चला पाते, जब चला नहीं पाते तो देंगे कैसे ? कहा कि उनके समय में दिए गए लैपटॉप आज भी चल रहे हैं। भाजपा सरकार पर आरक्षण समाप्त करने का आरोप लगाते हुए

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार हर चीज बेच रही है और सरकारी नौकरियों को समाप्त कर आउटसोर्सिंग में देने का प्रयास कर रही है ताकि आरक्षण को समाप्त कर सके। उन्होंने कहा चिंता करने की कोई बात नहीं है “ना रहेगा बांस ना बजेगी बांसुरी। इसलिए इस सरकार को उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है। 300 यूनिट बिजली फ्री देने का लालच देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनने पर किसानों का सिंचाई बिल माफ किया जाएगा। भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार ने बिना परीक्षा दिए ही तीस आईएएस बना दिए। सोचिए जब सरकार सीधे बड़े पदों पर अपने लोगों को बिना परीक्षा के बैठा देगी तो आम लोगों को नौकरियां कहां से मिलेगी ? किसान मजदूरों से लेकर, B.Ed बीटीसी और बेरोजगारों क़ो लुभाते हुए अखिलेश ने कहा कि उनको भी सपा सरकार बनने पर समायोजित किया जाएगा और आउटसोर्सिंग समाप्त कर उसमें लगे हुए  नौजवानों को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने भरोसा दिया कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर 22 लाख युवको को आईटी क्षेत्र में रोजगार दिए जाएंगे।

अन्ना जानवरों से किसानों को हो रहे फसलों के नुकसान पर कहा कि उनकी सरकार बनने पर अन्ना जानवरों की बेहतर व्यवस्था की जाएगी, गौशालाये भी ठीक की जाएगी और गाय बैल के मारे जाने से मृतक के परिवार को 5 लाख का मुआवजा देने की सरकार व्यवस्था करेगी। फतेहपुर शहर की प्रमुख समस्या सीवर लाइन और जल जलभराव की तुरंत समाधान की बात कही। कानून व्यवस्था पर कहा कि जिन निर्दोष लोगो के साथ अन्याय हुआ है और उन्हें जेलों में डाला गया है उनके सारे मुकदमें वापस लिए जायेंगे। कहा कि बाबा कि सरकार में बेरोजगारी, महगाई, भ्रष्टाचार बढ़ा है। भाजपा का छोटा नेता छोटा झूठ बडा नेता बड़ा झूठ और सबसे बड़ा नेता सबसे बड़ा झूठ बोलता है। कोरोना काल मे ललौली गांव में हुई मौतो का जिक्र करते हुए सरकार पर कोरोना से हुई मौतों पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।

उन्होंने मिर्च किसानों को बेहतर कारोबार के अवसर उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। अंत में उन्होंने मौजूद भीड़ से सपा प्रत्याशियों विशम्भर निषाद अयाह शाह, चन्द्रप्रकाश लोधी सदर, ऊषा मौर्या हुसेनगंज, रामतीर्थ परमहंस खागा को जिताने कि अपील की। इस मौके पर हजारों की संख्या में सपा समर्थक व भारी भीड़ मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें