झाँसी में मुठभेड़ : वांछित अपराधी ‘घोड़ा’ पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली

झाँसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित सिमराहा के जंगल में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ में पुलिस और स्वॉट टीम ने कुख्यात अपराधी रविन्द्र उर्फ ‘घोड़ा’ को धर दबोचा। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ‘घोड़ा’ के पैर में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देश पर चल रही वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत स्वॉट टीम और सदर बाजार पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रधानाचार्य पर तमंचा अड़ाकर धमकी देने का आरोपी रविन्द्र उर्फ घोड़ा, जो खिरक पट्टी का निवासी है, सिमराहा के जंगल में छिपा हुआ है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आरोपी घोड़ा ने खुद को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। मौके पर उसे गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

पुलिस के अनुसार रविन्द्र उर्फ घोड़ा एक हार्डकोर अपराधी है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी।

एसएसपी का बयान:

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि “कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की यह कार्रवाई इसी दिशा में एक ठोस कदम है।”

थाना प्रभारी सदर बाजार ने बताया कि “आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। उसके आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य मामलों में भी पूछताछ की जाएगी। आगे की कार्रवाई जारी है।”

यह भी पढ़े : सीतापुर। राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड के दोनों शूटर हुए ढेर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक