
व्यापारियों को परेशान करने का आरोप
बकेवर।इटावा।
नगर पंचायत बकेवर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत फिर से चला अभियान कस्बे में गहरा रही अतिक्रमण की समस् यक्षया से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत प्रशासन मंगलवार को एक बार फिर हरकत में नजर आया। इओ अजय कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।
कस्बे में विभिन्न स्थानों पर सड़क पर किया गया अतिक्रमण हटवाया। कुछ स्थानों पर दुकानदारों की टीम में शामिल अफसरों के साथ नोकझोंक भी हुई। बेवजह एक पक्षीय कार्रवाई कर व्यापारियों को परेशान किए जाने का आरोप लगाया। उधर, नगर पंचायत प्रशासन ने अभियान को निष्पक्ष ढ़ंग से लगातार चलाए जाने की बात कही है।
वही अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नगर में चलता रहेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान और कुछ दबंग दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के आगे ठेले लगाए जाने पर ठेले बालों से अवैध वसूली की जा रही है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।