सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण: जिम्मेदार बने अंजान, आवागमन में आमजन को हो रही परेशानी

  • जिम्मेदार न तो कब्जा खाली करा रहा, न ही कार्रवाही
  • अतिक्रमण सें मुख्य मार्ग हुआ सकरा, आयेदिन हो रही दुर्घटना

कोरांव, प्रयागराज। विकास खंड कोरांव के बड़ोखर सें मानपुर गांव होकर मध्य प्रदेश ककरहा सोहागी गांव कों जोड़ने वाली प्रधानमंत्री योजना सें बनी काली सड़क पर आसपास बस्ती मोहल्ला के लोगो ने अपना कब्जा जमाया हुआ है। जिससे मुख्य मार्ग काली सड़क रास्ता काफी सकरा हो गया है साथ ही कई जगह जहाँ मोड़ है वहाँ पर कुछ लोगो द्वारा सीमेंट की नाद, चन्नी, खुटा, ऊपरी का उपरौड़ लगाकर व टटिया लगाकर मवेसी बाधकर कब्जा किए है।

जिसके कारण पटरी का सिनाख्त खत्म होता जा रहा है दो सें तीन फिट तक पटरी के बगल की मिट्टी तक गायब है जगह जगह गड्ढा हो गया है, अब तक कई लोग घायल हो चुके है। इस संदर्भ मे मानपुर गांव के रहने वाले विकास सिंह पुत्र स्वर्गीय जगदम्बा सिंह द्वारा जनसुनवाई पोर्टल के जरिये लोक निर्माण विभाग सें अतिचारियों के विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराया गया था लेकीन परिणाम शून्य रहा बता दे की मानपुर पाल बस्ती मे मे दर्जनों लोगो द्वारा कब्जा किया गया है। साथ मानपुर (पुरेकुर्मी ) जे.पी. सिंह विद्यालय के पास कई लोगो द्वारा कब्जा किया गया है।

इसी प्रकार जियापुर मे भी छनना समेत बड़ोखर कालीकन टोला तक काफी लोगो द्वारा कब्जा किया गया है, जिससे आयेदिन दुर्घटना हो रही है साथ ही जब दोनों तरफ आमने सामने सें वाहन गुजरते है तो वाहन निकलने मे काफी मुश्किल हो जाता है साथ वाहन निकालने कों लेकर झगड़ा फ़साद मारपीट तक की नौबत आ जाती है।

मानपुर गांव पाल बस्ती मे ग्राम पंचायत द्वारा लाखो रूपये की पक्की नाली कक निर्माण कार्य कराया गया था उसको भी पाट कर कब्जा कर लिए है। जिससे बारिश महीना मे पानी निकासी नही होगा स्थानीय लोगो ने लोक निर्माण प्रयागराज का ध्यान आकृस्ट कराते हुये कब्जा मुक्त कराने की माँग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन