ENG vs IND: इंग्लैंड के फील्डर्स ने जूतों से गेंद से छेड़छाड़ की, देखिए Video

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने जूते से बॉल को दबाते और घिसने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसका फोटो वायरल हुआ है। वहीं कमेंटेटर वीरेंद्र सहवाग ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने फोटो पोस्ट कर लिखा है कि ये क्या हो रहा है, क्या यह इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बॉल टैंपरिंग की कोशिश है या कोविड से बचाव के उपाय।

दरअसल लंच के बाद के सत्र में दो खिलाड़ी लाल ड्यूक बॉल के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए। इसमें इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी को गेंद पास की, जिसके बाद दूसरे खिलाड़ी ने बॉल को स्पाइक्स से घिसने की कोशिश की। यह घटना 35वें ओवर की है। ओली ऑबिन्सन ओवर फेंक रहे थे। उस दौरान एक खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी के पास पैर मारकर बॉल दी और दूसरे खिलाड़ी ने स्पाइक्स से रगड़ना शुरू कर दिया। फुटेज में खिलाड़ी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में भारतीय टीम की ओर से मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के पास आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है और न ही अब तक बॉल टैंपरिंग को लेकर पुष्टि हुई है।

https://twitter.com/kishore8901/status/1426932018168823808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1426932018168823808%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc

कोहली दूसरी पारी में 20 रन पर आउट
कोहली सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर आउट हो गए। उन्होंने 31 गेंदों का सामना कर 20 रन बनाए। इससे पहले कोहली ने पहली पारी में 103 गेंदों का सामना कर 42 रन बनाए थे।

पहली पारी में इंग्लैंड को 27 रन की बढ़त
भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली पारी में लोकेश राहुल के 129 रन की बदौलत 364 रन का स्कोर बनाया। रोहित शर्मा ने 83 और कोहली ने 42 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी के आधार पर 27 रन की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की पूरी टीम तीसरे दिन 391 रन बनाकर आउट हो गई। कप्तान जो रूट 180 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा इशांत शर्मा को भी 3 विकेट मिले।

खबरें और भी हैं...