
लखनऊ । लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब सोशल मीडिया पर ताकत बढ़ाने के लिए रणनीति बना रही है। इसके लिए कल यानी 27 अगस्त को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का मंत्र देंगे।
बूथ स्तर पर साइबर वॉरियर्स का संगठन तैयार कर रही भाजपा
लोकसभा चुनाव से पहले इंटरनेट पर मजबूती के साथ उपस्थिति को दर्ज करने के लिए भारतीय जनता पार्टी सितंबर से यूपी के 12 शहरों में इंटरनेट मीडिया वॉलिंटियर्स मीट करेगी। इसके माध्यम से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक होगी। सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने पर भी जोर दिया जाएगा। चुनाव में प्रचार और बैठकों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म के उपयोग पर भी बल दिया जाएगा।

राष्ट्रवादी विचारधारा को सोशल मीडिया पर जोड़ने का चलाएगी अभियान
सोशल मीडिया पर अपनी पैठ को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया पर बृहद स्तर पर अभियान चलाएगी इस अभियान के जरिए राष्ट्रवादी विचारधारा के लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा साथ ही उन्हें सोशल मीडिया का महत्व बताने, सकारात्मक उपयोग के गुण भी सिखाएंगे। सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार करने, विपक्ष पर हमलावर रहने, पार्टी के कार्यक्रमों को जनता के बीच पहुंचाने का भी प्रशिक्षण देंगे।
प्रत्येक विधानसभा में संयोजक किए जाएंगे तैयार
प्रदेश के सभी जिला और मंडल स्तर पर आईटी प्रपोज के संयोजक और सहसंयोजक नियुक्त किए गए है इसके साथ ही मंडल स्तर पर साथ पांच कार्यकर्ता की टीम तैयार की जाएंगे।जिनके माध्यम से प्रत्येक बूथ पर वॉट्सऐप के जरिए भी संदेश बीजेपी पहुंचाने का काम किया जाएगा। जिले से लेकर मंडल स्तर के सभी संयोजकों को अपनी प्रगति रिपोर्ट भी देनी होगी।प्रत्येक विधानसभा में संयोजक किए जाएंगे तैयार
प्रदेश के सभी जिला और मंडल स्तर पर आईटी प्रपोज के संयोजक और सहसंयोजक नियुक्त किए गए है इसके साथ ही मंडल स्तर पर साथ पांच कार्यकर्ता की टीम तैयार की जाएंगे।जिनके माध्यम से प्रत्येक बूथ पर वॉट्सऐप के जरिए भी संदेश बीजेपी पहुंचाने का काम किया जाएगा। जिले से लेकर मंडल स्तर के सभी संयोजकों को अपनी प्रगति रिपोर्ट भी देनी होगी।











