इंजन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार

 गिरफ्तार अभियुक्त

भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। थाना भीटी क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्थानों से इंजन व जनरेटर चोरी की घटना घटित होने पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। थाना भीटी पुलिस टीम  बुधवार को क्षेत्रदेखभाल/तलाश वाँछित अभियुक्त के अभियान के क्रम में रासलपारा मोढ़ पर सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक सन्दिग्ध पिकअप वाहन को रोककर चेक/पूछताछ की गयी तो पिकअप में विभिन्न स्थानों से चोरी किये हुए इन्जन व उसके पार्ट बरामद किया गये तथा पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर कबाड़ी राजमन के पास से कुल 2 इंजन व इंजन के पार्ट तथा 3 इंजन कबाड़ी प्रदीप जायसवाल के पास से उनके दुकानो से बरामद किया गया है। उपरोक्त अभियुक्त राजमन हैदरगंज कस्बे (अयोध्या) तथा प्रदीप जायसवाल टांडा रोड अकबरपुर मे कबाड़ी का कार्य करते है। घटना में सन्लिप्त कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग जनपद व अयोध्या में भिन्न भिन्न स्थानो से खेत में लगे हुए इंजन एवं जनरेटर को खोल कर अपने पिकअप से ले जाकर उपरोक्त कबाडी को बेच देते थे ।

उससे प्राप्त धनराशि को आपस में बाँट लेते थे।  गिरफ्तार अभियुक्तगण विकाश दूबे पुत्र कृष्ण कुमार दूबे निवासी आशाजीतपुर अहिरान थाना भीटी, रणधीर यादव पुत्र मिश्रीलाल यादव ग्राम बैजपुर थाना अहिरौली, रितेश यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी बैजपुर थाना अहिरौली, संदीप राजभर पुत्र विश्वनाथ राजभर निवासी सखौना पीरपुर थाना भीटी, विशाल राजभर पुत्र किशन राजभर निवासी सवना  नरायनपुर थाना भीटी, राजमन पुत्र संतू बनिया निवासी हैदरगंज बाजा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या, प्रदीप जायसवाल पुत्र छांगुर प्रसाद जायसवाल निवासी नसरूल्लाहपुर थाना इब्राहिमपुर हाल पता रावीवाउद्दीनपुर थाना कोतावली अकबरपुर के है। अभियुक्तों के पास से 9 इंजन मय जनरेटर तथा खुले हुए इंजन के पार्ट व पीकअप वाहन बरामद किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट