जिला अस्पताल के आक्सीजन पाइप लाइन को ठीक करने पहुंचे इंजीनियर

  • मरीजों से सिलेण्डर से दी जा रही आक्सीजन

फोटो 2-जिला अस्पताल में आक्सीजन प्लांट की मशीन को ठीक करते इंजीनियर

प्रतापगढ़। जिला अस्पताल में आक्सीजन की पाइप लाइन में शुक्रवार को आई खराबी को ठीक करने के लिये कानपुर से इंजीनियर जिला अस्पताल आ गए हैं और पाइप लाइन को ठीक करने का कार्य शुरु कर दिया है। शनिवार की देर शाम तक इस पाइप लाइन के ठीक हो जाने की आशा है।

इस बीच मरीजों को जिला अस्पताल में रखे आक्सीजन सिलेण्डरों से आक्सीजन दी जा रही है। जिला अस्पताल सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार की अपरान्ह तीन बजे से पाइप लाइन से आक्सीजन मिलना बंद हो गई थी। शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल भी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। यहां पर चिकित्सकों ने जिलाधिकारी को बता दिया था कि शनिवार को दिन भर के लिये आक्सीजन पर्याप्त है। शनिवार की देर शाम तक आक्सीजन पाइप लाइन को ठीक किये जाने की पूरी आशा जताई गई है। अस्पताल सूत्रों का कहना है कि आक्सीजन के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।

यह भी बताया गया कि जिला अस्पताल में लगी आक्सीजन की पाइप लाइन का 20 वर्ष का टेण्डर है। खराबी आने पर कम्पनी इसे ठीक कराएगी। आक्सीजन प्लांट की मरम्मत के दौरान सीएमओ डा0 अरविन्द श्रीवास्तव व जिला अस्पताल के सीएमएस डा0 पीपी पाण्डेय मौजूद रहे। सीएमओ ने बताया कि अस्पताल में मरीजों को आक्सीजन व्यवस्था के लिये 30 बडे़ सिलेण्डर व 35 आधुनिक मशीनें लगाई गई है।

खबरें और भी हैं...