वैज्ञानिकों द्वारा नए तकनीक से बने रमाला मिल की बारीकियों को इंजीनियरों ने समझा

रमाला/बागपत। क्षेत्र के रमाला सहकारी चीनी मिल का नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव सूगर फैक्टरीज नई दिल्ली एवं इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा प्रबंध निदेशक प्रकाश पी नायक नाव रे के नेतृत्व में मील का निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया भ्रमण दल के प्रमुख सदस्य केपीएन शेट्टी वित्तीय सलाहकार सुमित झा सचिव के मुरलीधर चौधरी तकनीकी सलाहकार एके श्रीवास्तव तकनीकी सलाहकार आश्वनी केके झा परामर्शदाता संगीता बिष्ट सहायक सचिव अंजू खुराना सहायक सचिव आदि के साथ रमाला सहकारी चीनी मिल का निरीक्षण किया साथ आए इंजीनियर व वैज्ञानिकों द्वारा नए तकनीक से बनी रमाला मिल की बारीकियों से देखा और समझा गया टीम में आए वैज्ञानिकों द्वारा गन्ने की स्मार्ट तोल की व्यवस्था का अवलोकन किया मौके पर उपस्थित कृषक उसके तोल कार्ड को लेकर स्मार्ट तोल व्यवस्था के अंतर्गत कंप्यूटर द्वारा प्राप्त हो रहे निर्देशों के अनुरूप कार्य का अनुभव प्राप्त किया प्रबंध निदेशक नेशनल फेडरेशन द्वारा मौके पर किसानों से वार्ता की तथा समस्याएं सुनी गन्ना अनलोडर से लेकर कटर फाइब्राइजर व ऑटोमेटिक संचालन को देखा टरबाइन के सभी सिस्टम के साथ-साथ चीनी बनने की प्रक्रिया और बैग में चीनी गोदाम तक कैसे पहुंचती है सभी का अवलोकन किया गया टीम द्वारा ऑटोमेटिक प्लांट एवं मॉडल प्लांट द्वारा कम स्टीम खपत तथा चीनी की गुणवत्ता की प्रशंसा की गई नेशनल फेडरेशन के प्रबंध निदेशक ने कहा कि इस तरह के सुव्यवस्थित प्लांट के मॉडल को लेकर यह प्रयास किया जाए कि चीनी बनाने के अलावा को जेनरेशन के साथ-साथ एथेनॉल प्लांट डिस्टलरी एवं प्रेसमड़ आधारित बायोगैस प्लांट एवं जैव उर्वरक के प्लांट भी सात सात चलाएं जाएं जिससे चीनी मिल की आय में वृद्धि होगी और किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान समय पर होगा टीम के सभी सदस्यों द्वारा प्लांट की प्रशंसा करते हुए इसकी खूबियों को अन्य प्लांट में ग्रहण कराते हुए स कुशल संचालन की बात कही मौके पर उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ लखनऊ के पूर्व प्रधान प्रबंधक परियोजना सुनील ओहरी रमाला मिल के प्रधान प्रबंधक डॉ आर बी राम मुख्य अभियंता डीके द्विवेदी मुख्य रसायन विद एसके झा उप प्रबंधक जी के पोद्दार मुख्य करना अधिकारी अजय यादव सहायक अभियंता सिविल प्रदीप यादव कार्यालय अधीक्षक सुमित पवार चीनी मिल का संचालन कर रही मैसर्स उत्तम सक्रोटेक के साइड इंचार्ज संजय सिंह वाइस प्रेसिडेंट डिजाइन अशोक भास्कर प्रमोद मैनेजर डिजाइन अनिल दत्ता प्रधान प्रबंधक विद एचआर हेड एसएन यादव आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें