लाखों की कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी की बरामद शराब के साथ एसओजी की टीम।

शराब की दुकान का सेल्समैन है एक आरोपी, चुनाव के मद्देनजर ला रहे थे बेचने

भास्कर समाचार सेवा

काशीपुर। एसओजी की टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्रांड की 25 पेटी बरामद कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी सुल्तानपुर पट्टी स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समेन है। बरामद शराब की कीमत दो लाख से अधिक आंकी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के द्वारा वर्तमान में लागू आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव के दृष्टिगत चलाए गए अभियान के अंतर्गत एसओजी की टीम ने सुल्तानपुर पट्टी स्थित रेलवे फाटक तिराहा छोटा हाथी से 25 पेटी अंग्रेजी शराब, जिसमें 15 पेटी रॉयल चैलेंज, वह 10 पेटी यूके नंबर वन की है, बरामद कीं। पुलिस ने मौके से यूपी के थाना स्वार ग्राम सीतारामपुर निवासी सर्वेश कुमार पुत्र कृपाल सिंह, बाजपुर के महेशपुरा निवासी सूरज कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद व मुकेश चंद्र पुत्र दयाराम चंद्र को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों में से एक अभियुक्त सुल्तानपुर पट्टी में अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन है। पूछताछ में उसने बताया कि उक्त शराब को वह यूपी क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिगत बेचने के लिए ले जा रहे थे। बरामदा शराब की कीमत दो लाख 4 हजार रूपये आंकी जा रही है। पुलिस ने आरेापितों का आबकारी अधिनियम में चालान कर न्यायाल में पेश किया।

155 लीटर कच्ची शराब के साथ चार गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव को लेकर कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने 155 लीटर कच्ची शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान जगतपुर कुंडेश्वरी निवासी बलजीत सिंह पुत्र जागीर सिंह, ग्राम पत्थरपुरी निवासी सुंदर सिंह पुत्र कन्हैया सिंह, पांडेय कॉलोनी निवासी प्रीतम सिंह पुत्र मेहर सिंह, विजयनगर नई बस्ती निवासी अशोक कुमार पुत्र रामचंद्र को कच्ची शराब बेचते पकड़ लिया। पुलिस ने इन सभी के कब्जे से 155 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। चारों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना CM योगी ने केजरीवाल से पूछा- क्या आप यमुना में डुबकी लगा सकते हैं”