इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक, अब STF करेगी जांच; दोषियों पर लगाया जाएगा NSA

यूपी बोर्ड की परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर है। इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके चलते 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर के दोनों सेट लीक हो गए हैं। इंटर के छात्रों की दोपहर 2 बजे से पेपर था। लेकिन, परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया है। इसके बाद आनन-फानन में बोर्ड अधिकारियों ने पेपर को रद्द कर दिया। लेकिन अन्य 51 जिलों में परीक्षा हो रही है। बलिया के DIOS को निलंबित कर दिया गया है।

उधर, पेपर लीक मामले की जांच के लिए STF का गठन कर दिया गया है। वाराणसी से STF की टीम जांच के लिए बलिया को निकली है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पेपर लीक मामले की रिपोर्ट मांगी है।

दोषियों पर लगाया जाएगा NSA

घटना के बाद सरकार ने STF जांच के आदेश दिए हैं। कहा है कि दोषियों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। पेपर बलिया से लीक हुआ है। सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जाएगी उधर, तमाम जिलों में पेपर देने एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचे छात्रों को अभी तक पेपर लीक होने या पेपर रद्द होने की कोई सूचना नहीं है। छात्र-छात्राएं स्कूल के बाहर लाइनों में खड़े हैं।

पेपर सिर्फ बलिया में लीक हुआ- गुलाब देवी

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि पेपर लीक होने के बाद सीएम योगी अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। हमारी व्यवस्था नकल विहीन परीक्षा करानी है। पेपर केवल बलिया में लीक हुआ। लेकिन इस सीरीज के पेपर 24 जिलों में गए थे। इसलिए इन जिलों में पेपर रद्द कर दिया गया है। हमारा लक्ष्य नकल विहीन परीक्षा करानी है। जिलाधिकारी और पुलिस-प्रशासन जांच कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

पेपर लीक होने पर ACS शिक्षा आराधना शुक्ला का कहना है कि पुलिस-प्रशासन जांच में जुटी है। एक जिले में पेपर लीक हुआ था, लेकिन बाकी जिलों हमने बच्चों के हित को ध्यान रखकर पेपर को रद्द करने का फैसला किया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी।

भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक की व्यवसाय बदस्तूर जारी- अखिलेश

अखिलेश यादव ने पर्चा लीक होने पर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘उप्र भाजपा सरकार की दूसरी पारी में भी पेपर लीक करवाने का व्यवसाय बदस्तूर जारी है। युवा कह रहे हैं कि रोजगार देने में भाजपा सरकार नाकाम है’।

बलिया में हाईस्कूल के संस्कृत का भी आउट हुआ था पेपर
बलिया में हाईस्कूल के संस्कृत विषय का भी पर्चा मंगलवार को आउट हुआ था। परीक्षा शुरू होने से घंटों पहले से ही प्रश्नों के उत्तर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। डीएम ने 3 सदस्यीय टीम गठित कर जांच के निर्देश दे दिए। इस मामले में डीआईओएस ब्रजेश मिश्र की तहरीर पर उभांव थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

देवरिया में प्रधान के घर लिखी जा रही थीं बोर्ड कॉपियां
29 मार्च को देवरिया में ग्राम प्रधान के घर बोर्ड की कॉपियां लिखते हुए 9 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। परीक्षा केंद्र से महज 4-5 किलोमीटर दूर कॉपियां लिखी जा रही थीं। इनमें कुछ परीक्षार्थी हैं तो कुछ दूसरे की जगह पर परीक्षा दे रहे थे। बरहज क्षेत्र के विन्ध्याचल शाह इंटर कॉलेज को बोर्ड परीक्षाओं के लिए सेंटर बनाया गया है। 29 मार्च को हाईस्कूल की संस्कृत और इंटरमीडिएट की चित्रकला प्राविधिक और आलेखन विषय का पेपर था। पैना गांव में यहां ग्राम प्रधान नब्बेलाल गुप्ता के घर पर एसडीएम ध्रुव शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान 9 लोगों को पुलिस ने कॉपियों को लिखते हुए रंगेहाथ पकड़ा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक