
नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ जा सकेंगे सिर्फ दो लोग
भास्कर ब्यूरो
अंबेडकरनगर। अपर जिला अधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार कनौजिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 04 फरवरी 2022 से प्रातः11बजे से शाम 3 बजे तक होने वाले नामांकन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक बैठक की गई। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि नामांकन हेतु आए हुए प्रत्याशी के साथ केवल 10 लोग को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी एवं नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
बाकी लोग बाहर बने टेंट में बैठ कर इंतजार करेंगे। बैठक के दौरान मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं समस्त क्षेत्राधिकारी तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।