पीलीभीत थाने में घुसकर दबंगों ने जान से मारने की दी धमकी, पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। घुंघचाई पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप है। एक व्यक्ति ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है और जान-माल का खतरा बताकर मदद की गुहार लगाई है। थाना क्षेत्र के गांव खानपुर चुकटिहाई निवासी गुरनाम सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि गांव के ही रहने वाले भूपेन्द्र सिंह व संदीप सिंह पुत्र स्व0 संतोष सिंह उसके ही गांव के निवासी और घुंघचाई में कीटनाशक दवाईयां व फर्टिलाइजर बेचते है। जिसने कुछ दवाईयां नकली बेचते है। उसने जानकारी के अभाव में दवाईयां खरीदता रहा और उधार भी खरीदी। पीडिंत ने वर्ष 2019 में बाकाया देकर खाता बंद कर दिया था।

कोई रसीद या बिल कच्चा या पक्का शेष नहीं रहा। अब दंबग लोग फर्जी खाता बनाकर एक लाख रुपये की मांग कर रहे हैं, जब पीड़ित ने रुपए देने से इनकार किया तो दबंगों ने एक राय होकर घर में घुस गए और गालियां दी। जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत घुघचाई थाने पहुंचकर पुलिस से की तो दबंग लोग थाने पहुंच गए और उसको थाने में ही जान से मारने की धमकी देने लगे।

4 दिन बीतने के बावजूद अभी तक पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीडित गुरनाम सिंह ने बताया कि वह अकेला रहता है और उसको जान माल का खतरा बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें