भास्कर समाचार सेवा
इटावा। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नगला हीरालाल के लिए शैक्षिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6, 7, 8, व 9 में नवीन प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज इटावा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रवेश परीक्षा उपजिलाधिकारी, सदर प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार, प्रीती सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कॉधनी, नगला हीरालाल के प्रधानाचार्य डा. निर्मल चन्द वाजपेई व दिनेश सिंह यादव, जीजीआईसी प्रिंसिपल अंजूश्री उपस्थित रहीं।
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, काधनी, नगला हीरालाल में नवीन प्रवेश हेतु कुल 531 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें कुल 499 परीक्षार्थी उपस्थित व 32 अनुपस्थित रहे। कक्षा 6 में कुल 261 छात्रों के सापेक्ष अनुपस्थित 11 छात्र, कक्षा-7 में 71 के सापेक्ष अनुपस्थित 3 छात्र, कक्षा-8 में 66 के सापेक्ष अनुपस्थित 8 छात्र, कक्षा-9 में 134 के सापेक्ष अनुपस्थित 10 रहे। डॉ. बाजपेयी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में प्राचार्य, डायट, इटावा द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन उपरांत सफल अभ्यर्थियों की सूची संबंधित विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।
सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने के लिए आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये से कम व शहरी क्षेत्र में 56480 रुपये से कम होनी चाहिये, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 6 फोटो, छात्र की, 5-5 फोटो माता, पिता, अविभावक, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ब्लड ग्रुप सहित शपथ प्रमाण पत्र विद्यालय प्रारूप पर, टीसी जनपद-इटावा को छोडकर अन्य जिलो के छात्र टीसी में काउन्टर साइन करा कर लायें, मार्कशीट, प्रवेश पत्र संबंधित विद्यालय के कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है।