
पौड़ी में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारियों के आंदोलन को समाज सेवी नमन चंदोला ने समर्थन दिया है, नमन पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक भी हैं, समर्थन देते हुए नमन चंदोला ने कहा कि विगत लंबे समय से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं लेकिन राज्य सरकार इसकी सूद लेने के बजाए गहरी नींद में सोई है।
कहा सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को समर्थन देते हुए कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करना चाहिए।
चंदोला ने पर्यावरण मित्रों को सफाई सैनिक का दर्जा दिए जाने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि पर्यावरण मित्र हमारे समाज का आधार स्तंभ हैं।
वही चंदोला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की सबसे मजबूत कड़ी सफाई कर्मचारियों की तरफ हमदर्दी जताते हुए कहा कि यदि आज सरकार सफाई कर्मचारियों के मांगों को पूरा नहीं करती तो इसका खामियाजा आगमी चुनावों में राज्य सरकार को भुगतना होगा।
इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार घाघट, जिला उपाध्यक्ष मुकेश ढिंगिया, नगर अध्यक्ष राहुल टोंक, राजू रिडियान, बबू राम, किशोर, मनीष, विजेंद्र, बालेश देवी, विपिन रानी, गुड्डी देवी, डोहली देवी मौजूद रहे ।