नगर में बनाए गए क्वारंटीन सेन्टर का ईओ ने किया निरीक्षण

  • नायाव तहसीलदार रहे साथ, व्यवस्था ठीक रखने के दिए निर्देश

कुरावली/मैनपुरी। नगर में दूसरे राज्य या जिलो से आने वाले कोरोना संदिग्ध लोगो के लिए गैलानाथ नहरपुल मैनपुरी तिराहा स्थित स्वराजदेवी मैमोरियल पव्लिक स्कूल परिसर में वनाए गए क्वारंटीन सेन्टर का नगर पंचायत ईओ डॉ. कल्पना वाजपेई ने नायाव तहसील सोनू बघेल के साथ निरीक्षण किया। नगर पंचायत की सैनिटाइज टीम द्वारा क्वारंटीन को सैनिटाइज भी किया गया।

गौरतलव है कि दूसरे राज्यों तथा वाहरी जिलो से आने वाले लोगो की पहले जांच कराई जाएगी। अगर किसी में कोरोना के जरा भी लक्षण नजर आते है। तो उसे सात दिनों तक क्वारंटीन रखा जाएगा।

ईओ और नायाव तहसीलदार ने निरीक्षण के दौरान क्वारंटीन सेन्टर की व्यवस्था ठीक रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जिसको क्वारंटीन रखा उसे व्यक्ति को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए। उन्होने सैनिटाइज करने वाली टीम द्वारा परिसर को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने को भी कहा। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मुन्नालाल गौतम, रामदेव, उपदेश सहित सैनिटाइज टीम के सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...