
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना का जानलेवा कहर जारी है। सोमवार सुबह यहां के मंडलायुक्त (कमिश्नर) अनिल कुमार की मां की मौत हो गई। उनका नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले शनिवार रात उनके पिता की मौत हुई थी। दोनों लोग कोरोना संक्रमित थे।
26 की सैंपलिंग में छह संक्रमित मिले थे
स्वास्थ्य विभाग ने पांच अगस्त को माल रोड स्थित कमिश्नर के आवास में 26 लोगों की सैंपलिंग की थी। जिसमें कमिश्नर के माता, पिता और बहन समेत छह लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जबकि कमिश्नर, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव थी। माता-पिता को पहले आगरा में एमजी रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन हालत में सुधार न होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
शनिवार रात करीब 12 बजे कमिश्नर के पिता रमेश चंद्र मीणा की मौत हो गई। रविवार सुबह शव आगरा लाया गया। 32 घंटे के बाद कमिश्नर की 69 साल की मां विजय लक्ष्मी ने भी दम तोड़ दिया। कमिश्नर के माता-पिता को और भी कई बीमारियां थीं।
24 घंटे में मिले थे 38 नए मरीज
रविवार को 24 घंटे के भीतर आगरा जिले में 38 नए मरीज मिले थे। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,519 हो गया है। जबकि इनमें से 2,125 कोरोना मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 288 संक्रमितों का उपचार चल रहा है। जिले में अब 107 की मौत हो चुकी है।










