‘आतंकवाद पागल कुत्ता’ जापान में सांसद अभिषेक बनर्जी बोले- ‘पाकिस्तान पागल कुत्ते का हैंडलर’

MP Abhishek Banerjee in Japan : भारत का अंतरराष्ट्रीय अभियान पाकिस्तान की पोल खोलने में तेजी लाता जा रहा है। भारत सरकार का डेलीगेशन दुनियाभर के देशों में अपनी स्थिति मजबूत करने के साथ-साथ पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर कड़ा संदेश दे रहा है। ताजा घटनाक्रम में जापान के टोक्यों में टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने पाकिस्तान को आतंकवाद का जंगली हैंडलर बताया है।

उन्होंने कहा, “यदि आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान उसका हैंडलर है। हमें इस जंगली हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाना जरूरी है, नहीं तो यह और पागल कुत्तों को पालता रहेगा।”

पाकिस्तान की इस पोल को उजागर करने के लिए भारत का डेलीगेशन लगातार विभिन्न देशों का दौरा कर रहा है। सोमवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर की अगुवाई में एक डेलिगेशन गुयाना के लिए रवाना हुआ, जो अमेरिका, पनामा, ब्राजील और कोलंबिया का दौरा करेगा। इस टीम में डॉ. सरफराज अहमद, शांभवी, जीएम हरीश बालयोगी, शशांक मणि त्रिपाठी, भुवनेश्वर कलिता, तेजस्वी सूर्या और मिलिंद देवड़ा भी शामिल हैं। वहीं, भाजपा सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व में भी एक डेलिगेशन बहरीन के लिए रवाना हुआ है, जो सऊदी अरब, कुवैत और अल्जीरिया का दौरा करेगा। इस दौरे का उद्देश्य भारत का पक्ष ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में प्रस्तुत करना है, जिसमें AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी भाग ले रहे हैं।

शशि थरूर ने यात्रा से पहले कहा, “हम पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की पोल खोलने के लिए जा रहे हैं। हम वहां अपने अनुभव साझा करेंगे और विश्व को इस मसले की गंभीरता समझाने का प्रयास करेंगे।” वहीं, ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान आतंकवादी शिविर चला रहा है, और हम इन देशों के साथ इस मुद्दे पर बात करेंगे।” भाजपा सांसद बैजयंत पांडा ने अपने संदेश में कहा, “हमने पश्चिम एशिया की इस यात्रा में एकता का संदेश दिया है। हमें यह दिखाना है कि भारत युद्ध के मैदान में जीत हासिल करने के बाद भी आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है। यह राज्य प्रायोजित आतंकवाद का सामना करने का समय है।”

यह भी पढ़े : दिल्ली की फैक्ट्री में धमाका! इमारत गिरी, आग की लपटों से आसमान में उठा धुएं का गुबार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दिल्ली की प्लास्टिक फैक्ट्री में ब्लास्ट 2027 में अंतरिक्ष की सैर के लिए हो जाईए तैयार अनाप-शनाप दावे कर रहें हैं पाकिस्तानी नेता- अधिकारी शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ?