![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-11.35.31.jpeg)
दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस जब भगोड़े अपराधी शाहबाज को पकड़ने पहुंची, तो माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर न केवल पुलिस की कार्रवाई में रुकावट डाली, बल्कि भीड़ जुटाकर हालात और बिगाड़ने की कोशिश की। इस दौरान शाहबाज को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाकर फरार करवा दिया गया। इस घटना के बाद, पुलिस ने सोमवार को अमानतुल्लाह खान समेत कई लोगों पर FIR दर्ज की है। ओखला विधानसभा से विधायक खान के खिलाफ अब दंगा भड़काने और कानून व्यवस्था में खलल डालने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ BNS की धारा 191(2) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
DCP रवि कुमार ने क्या कहा
दिल्ली पुलिस के DCP रवि कुमार सिंह ने बताया, “2018 के एक मामले में शाहबाज को अदालत ने अपराधी करार दिया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर गई थी। पूछताछ के दौरान, विधायक अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और शाहबाज को वहां से भगाने में मदद की। यह सीधे तौर पर सरकारी काम में रुकावट डालने का मामला है।”
वहीं, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने पुलिस को घेर लिया और उन पर हमला भी किया। मारपीट की यह घटना बेहद गंभीर थी। बता दें कि अमानतुल्लाह खान, जो हाल ही में ओखला से लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक बने हैं, उनके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि उनके बेटे पर भी कई मामलों में गंभीर आरोप लगे हुए हैं।
जानिए क्या है पूरा मामला
जामिया नगर इलाके में यह घटना उस समय हुई जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हत्या के प्रयास के मामले में वांछित शाहबाज खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस का कहना है कि मौके पर आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध किया, जिसके चलते शाहबाज वहां से भागने में कामयाब हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के दौरान अमानतुल्लाह खान भी घटनास्थल पर मौजूद थे। क्राइम ब्रांच की टीम और अमानतुल्लाह के बीच बहस हो गई, जिसमें खान ने दावा किया कि जिसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है, वह अपराधी नहीं है। इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि शाहबाज भाग निकला। अब क्राइम ब्रांच ने इस घटना को लेकर लोकल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और मामले में FIR भी दर्ज हो गई है।
बता दें कि अमानतुल्लाह खान ने हाल ही में ओखला विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनीष चौधरी को 23,639 वोटों के अंतर से हराया। चुनाव में अमानतुल्लाह को 88,392 वोट मिले, जबकि मनीष चौधरी 65,304 वोटों पर सिमट गए।