
शासन के आदेश के बाद सात माह से अपह्रत बच्चे के परिजनों के एएसपी ने दर्ज किये बयान
एटा/जलेसर। बीते सात माह पूर्व अपह्रत हुए एक बारह वर्षीय बच्चे का कोतवाली अवागढ़ पुलिस अभी तक सुराग नही लगा सकी है। इस मामले में महामहिम राष्ट्रपति महोदय के हस्तक्षेप के बाद प्रदेश सरकार ही नही अपितु पुलिस प्रशासन भी हड़कम्प मच गया है। शासन तथा डीजीपी के आदेश पर गुरुवार को एएसपी एटा द्वारा पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किये गये। बता दें कि एटा जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्रान्तर्गत गांव नगला भिकारी निवासी कामता प्रसाद प्रजापति के 12 वर्षीय पुत्र विवेक का बीते 2 जुलाई 2021 को अपहरण हो गया था। जिसकी सूचना पीड़ित के पिता कामता प्रसाद द्वारा तत्काल अवागढ़ पुलिस को दी गई थी। अपहरण के कई माह बाद भी पुलिस द्वारा बच्चे का सुराग नही लगाये जाने पर पीड़ितों द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारियों, प्रदेश सरकार तथा भारत सरकार के अलावा महामहिम राष्ट्रपति को भी एक प्रार्थना पत्र भेजा गया था। जिसके जबाव में राष्ट्रपति भवन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को एक पत्र जारी कर मामले में तत्काल कार्रवाई किये जाने की बाबत आदेश दिया गया था। राष्ट्रपति भवन से पत्र आते ही शासन तथा पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। शासन के निर्देश पर डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा एसएसपी एटा को पत्र भेज कर घटना के सम्बंध में कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया गया है। डीजीपी का पत्र आते ही जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा गुरुवार को पीड़ितों को पुलिस कार्यालय बुला कर न सिर्फ उनके बयान दर्ज किये गए अपितु जल्द ही बच्चे का सुराग लगाकर घटना का अनावरण किये जाने का भी आश्वासन दिया गया है । वही पीड़ित कामता प्रसाद ने बताया है कि पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी में नामजद अभियुक्तों और उनके परिवार वालों से पूछताछ तक नहीं की है। तथा सर्विलांस पर आरोपियों के नंबर भी नही लग बाये हैं। जिस पर उसने एसएसपी, डीआईजी से भी गुहार लगाई थी। तथा बताया था कि अवागढ़ पुलिस बच्चे को नहीं खोज रही है। स्पेशल टीम गठित कर क्राइम ब्रांच से मेरे बच्चे की विवेचना करा कर मेरे बच्चे की खोजबीन की जाय। मगर पुलिस बार-बार टालमटोल कर रही थी। जिससे उसे उत्तरप्रदेश शासन तथा भारत सरकार के साथ साथ देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय से पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगानी पड़ी थी।