
Etah : जनपद एटा के कस्बा मारहरा में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। यह दौड़ सुबह 7 बजे थाना परिसर से शुरू हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य देश की एकता और अखंडता का संदेश देना था।
प्रशिक्षु सीओ अवनीश कुमार ने इस दौड़ का शुभारंभ किया। इसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य, स्थानीय मीडिया कर्मी और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागी हाथों में तिरंगा झंडा लिए हुए थे। यह दौड़ कस्बे के प्रमुख मार्गों जैसे पिदौरा अड्डा, हनुमान चौक, हैदरी चौक, अस्पताल चौराहा, मिरहची अड्डा और बड़ा बाजार से होती हुई वापस थाना परिसर पर समाप्त हुई। दौड़ के दौरान ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘एकता का संदेश’ जैसे देशभक्ति के नारे लगाए गए। प्रतिभागियों ने ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के साथ अपनी एकजुटता प्रदर्शित की, जिससे पूरे कस्बे में देशभक्ति का माहौल बना रहा।
इस आयोजन में थानाध्यक्ष के.के. लोधी, चेयरमैन प्रतिनिधि धीरेंद्र कुमार, पालिका लिपिक चंद्रपाल सिंह, एसआई सलीम खान, गौरव कुमार, गोल्डी गुप्ता, गौरव बाबा, हसनेन चौधरी, अनिल वाल्मीकि सहित सैकड़ों समाजसेवी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।










