
- किन्नरों ने वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के फायदे बताए
- परिवहन-पुलिस विभाग संग किन्नरों ने लोगों को किया जागरूक
बांदा। शहर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अनोखे अंदाज में चलाते हुए परिवहन विभाग और पुलिस अधिकारियों के साथ किन्नर समुदाय यातायात व्यवस्था संभाली। शहर के प्रमुख कालू कुआं और बाबूलाल चौराहों पर किन्नरों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए हेलमेट और सीट बेल्ट के फायदे बताए। किन्नरों ने विशेष अंदाज में हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालकों से माफी मंगवाई।
पूरे जिले में शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को किन्नर समाज ने यातायात व्यवस्था संभाली और लोगों को हेल्मेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने के लिए जागरूक किया। शहर के कालू कुआं व बाबूलाल चौराहे पर किन्नर समाज ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की नसीहत देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।
उन्होंने अपने विशेष अंदाज में हेलमेट न पहनने वालों से माफी मंगवाई। अभियान के दौरान एआरटीओ शंकरजी सिंह, पीटीओ राम सुमेर यादव और ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनूप दुबे ने दो बस चालकों को ब्रीथ एनालाइजर मशीन से चेक किया।
नसीहत दी कि होली के मद्देनजर बसों में ओवरलोड सवारियां न भरें। अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं इस अभियान में जिला सड़क दुर्घटना समिति सदस्य सुनील सक्सेना समेत किन्नर समाज की अंजना, किशोरी, बबली, मुन्नी, पूजा, वर्षा सहित तमाम किन्नर शामिल रहे।