
कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को ध्यान में रखकर हो रहा आयोजन
बहराइच। श्री श्री श्री माँ तारणीम सेवा न्यास रजि. द्वारा शहर के त्रिमुहानी घाट श्मशान स्थित श्री श्री महाकाल भैरव मन्दिर परिसर में गुप्त नवरात्रि में चल रहे श्री श्री महापराभट्टारिका महाउग्र तारा महायज्ञ असम से आये महाउग्र तारा साधक तारिणी पुत्र महाचीनाचारी अघोरी बाबा भैरव गौरव जी महाराज के निर्देशन में देर रात्रि तक चला।
महायज्ञ के चौथे दिन सर्वप्रथम तंत्रोक्त विधान से षष्ठी पूजन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। षष्ठी पूजन के बाद कलश एवं प्रथम पूज्य भगवान गणेश का पूजन किया गया।
भक्तों ने बाबा श्री काल भैरव का पूजन कर तर्पण और पुष्पार्चन भी किया। इसके बाद माँ उग्रतारा महायज्ञ में भक्तों ने आहुतियां दीं।
कार्यक्रम संयोजक अघोरी बाबा भैरव गौरव जी महाराज के कृपापात्र शिष्य शाक्त ईशान रजनीश ने बताया कि भीषण ठंड के बावजूद महायज्ञ में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। रात्रि में महिलाओं एवं बच्चों की भारी भीड़ यज्ञ में शामिल होने के लिये पहुँच रही है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के सभी दिशा निर्देशों का ख्याल रखा जा रहा है। यज्ञ के पश्चात माँ महाउग्र तारा की आरती भक्तों ने उतारी । श्रद्धालुओं ने भण्डारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। यह महायज्ञ श्री श्री काल भैरव श्मशान घाट सेवा मण्डल के संयोजन में चल रहा है।