प्रत्येक नागरिक एक पौधा जरूर लगाएं, नजीबाबाद को ग्रीन सिटी बनाएं:इंजीनियर मोअज्जम खा

भास्कर समाचार सेवा

नजीबाबाद । विश्व पर्यावरण दिवस पर चारों ओर पेड़ लगाने की धूम रही। हर संस्थान में अपने अपने जगह पर पेड़ लगाकर सुखद वातावरण का संदेश दिया और लोगों से ज्यादा से ज्यादा अपील की कि वह पेड़ ना काटे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की कोशिश करें। जिससे वातावरण सुखद रहे और कोई परेशानी ना झेलनी पड़े। पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका कार्यालय नजीबाबाद में अध्यक्ष इंजीनियर मोअज्जम, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार की अध्यक्षता में प्रधान लिपिक पंकज शर्मा के संचालन में शपथ ग्रहण एवं वृक्षारोपण तथा एक विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। गोष्ठी में नगर के नजीबुद्दौला गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य शबाना परवीन की अध्यक्षता में कॉलेज का रीसाइकिल सामान प्रदर्शित किया गया जिसे पालिका के अध्यक्ष द्वारा पर्यावरण के प्रति एक सराहनीय कदम बताया एवं सभी नगर वासियों से अपील की कि वह एक पौधा अवश्य लगाएं तथा नजीबाबाद को ग्रीन नजीबाबाद बनाने में सहयोग करें।इस अवसर पर नगर पालिका के जलकल कार्यालय में इंजीनियर मोअज्जम खा ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की और उन्होंने अपने कर्मचारियों और नागरिकों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और पेड़ों की रक्षा करें। इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिस के मीटिंग हॉल में सब कर्मचारियों से शपथ दिलवाई कि वह ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएंगे और हमेशा पेड़ों की रक्षा करेंगे। इसके बाद पूजा अस्पताल की डॉ राखी अग्रवाल आनंद और रमा जैन महाविद्यालय के डायरेक्टर केसी मठपाल और एनएसएस की छात्राओं ने नजीबाबाद की मालन नदी पर पहुंचकर उसमें पड़ी गंदगी की सफाई कि और एक शुद्ध वातावरण का संदेश दिया और लोगों से अपील की कि यह नदी नालों में गंदा पानी तथा खराब वस्तुएं ना डालें, अपनी पूजा सामग्री भी नदी नालों में ना फेंके। इससे नदी नालों में गंदगी फैल जाती है। अंत में पूजा अस्पताल की डॉक्टर राखी अग्रवाल आनंद ने पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर अपना सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में सुभाष के साथ पूजा अस्पताल का सारा स्टाफ शामिल रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक