हर सनातनी को गौसेवा करनी चाहिए : बड़े महाराज देवदास


श्री श्री महालक्ष्मी यज्ञ महायज्ञ विधि विधान से संपन्न

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद। देवराहा बाबा मंडल समिति के तत्वधान में पिछले 9 दिन से चल रहे श्री श्री महालक्ष्मी नौ कुंडीय महायज्ञ व सत्संग का समापन बड़े महाराज देवदत्त जी ने आहुति के साथ विधि विधान पूर्ण कराया।
शुक्रवार को बड़े महाराज देवदास जी ने नगर स्थित रघुनाथ गौशाला पहुंचकर गोसेवा की वह भक्तगणों को गौ रक्षा व गोसेवा करने के लिए कहा उन्होंने इस दौरान बताया कि सभी सनातनियो को गौसेवा व गौरक्षा करनी चाहिए व गाय का दूध, घी, क्योंकि गाय में सभी देवी देवता निवास करते हैं । इस दौरान उन्होंने श्री महालक्ष्मी महायज्ञ पर कराने के लिए देवराह बाबा मंडल समिति व नगर वासियों का को आशीर्वाद देते हुए । आभार व्यक्त किया और कहा कि सभी श्रद्धालुओं को अपने परिवार के बच्चों को सनातन धर्म संस्कृति के बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि वह अपने धर्म के प्रति सजग रहें। इस दौरान देवराहा बाबा मंडल समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें