सुल्तानपुर । जिले के मुख्य राजस्व अधिकारी ( सीआरओ )शमशाद हुसैन ने जनवरी माह से अब तक 100 से अधिक ऐसे पेशेवर अपराधियों को छह महीने के लिए जिले से बाहर का रास्ता दिखाया है ,जिनके कारनामों से जनता भयभीत रहती थी ,यानी कि सीआरओ की अदालत से एक साल से कम समय में सौ ऐसे अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाही में छः माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही का आदेश हुआ है ,जिससे जनता भयभीत रहती थी ।
साल 2022 में अब तक सीआरओ की अदालत से सौ से अधिक अपराधियों को किया जा चुका है जिला बदर
उन्होंने बताया कि क्षेत्र बल्दीराय के सुगौटी बिसावां के मल्हू, इसौली का फरीद, गोविंदपुर का वसीम उर्फ झबलू, धम्मौर सरकंडेडीह का मुर्तजा खान, कुतुबपुर के पवन यादव समेत जिले के सभी थाना क्षेत्र के निवासी सौ से अधिक पेशेवर अपराधियों को छ:माह के लिए जिला बदर किया गया है। सीआरओ शमशाद हुसैन ने कहा कि जिले में शांतिभंग करने वाले जिले के ऐसे अपराधियों को 6 महीनों के लिए जिला बदर किया जा रहा है ,जिससे आमजन को जीवन भय व्याप्त है या जो लोग समाज में रहकर आदतन अपराध करने में लगे हैं । उन्होंने बताया कि इसके पहले सैकड़ों लोगों को जिला बदर किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र का दबंग एवं बाहुबली ब्लॉक प्रमुख यशभद्र सिंह मोनू को भी 6 माह के लिए जिला बदर किया जा चुका है ।
न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट भू राजस्व सुल्तानपुर शमशाद हुसैन द्वारा जनवरी2022 से लेकर अब तक जनपद में 100 से अधिक अपराधियों पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है । अपर जिला मजिस्ट्रेट भू राजस्व शमशाद हुसैन ने दैनिक ” भास्कर ” को बताया कि जनवरी 2022 से अब तक सौ से अधिक अपराधियो को जिला बदर किया जा चुका है और आगे यह कार्यवाही जारी रहेगी ।