
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर। चांदपुर की कोतवाली चांदपुर में प्रभारी निरीक्षक का चार्ज संभालने वाले संजय कुमार का कहना है कि उनके कार्यकाल में थाने में आने वाले प्रत्येक पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास किया जायेगा।उन्होंने चार्ज संभालते ही अपराधियों व असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो अपराधी अपराध छोड़े या फिर क्षेत्र छोड़ कर चले जायें। उन्होंने आगे कहा है कि थाने में आने वाले सम्मानित व्यक्तियों को सम्मान मिलेगा । उन्होंने पत्रकारों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है पत्रकारों को पुरा सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए पत्रकारों से सहयोग की अपील की । वैसे देखा जाए तो मिडिया के प्रकाश में आने के लिए प्रत्येक नवागन्तुक अधिकारी इसी प्रकार के दावे करता है। वास्तविकता यह है कि पुलिस के अधिकारियों द्वारा मिडिया में प्रकाशित व प्रसारित ख़बर का संज्ञान तक नहीं लिया जाता है। और न ही समय आने पर पत्रकार का सहयोग ही किया जाता है। एक पत्रकार भले ही कितना कानून का सम्मान करने वाला हो। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पत्रकारों के सही कामों को करने के लिए भी उन्हें टरका दिया जाता है। अब देखना यह है कि नवागंतुक थाना प्रभारी निरीक्षक अपनी कथन पर कितने खरे उतरते हैं। पत्रकारों को आशा है कि वह अपनी कथनी और करनी एक समान रखेंगे।