नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली और एनसीआर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान के दौरान कई जगहों पर सुबह से ईवीएम के खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं। लोग वोट न डाल पाने की वजह से नाराज हैं। गुरुग्राम में भी कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली रही है।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सोमनाथ भारती ने बताया कि तीन जगहों पर ईवीएम खराब हुई है। फरीदाबाद के सेक्टर नौ स्थित डीसी मॉडल स्कूल के बूथ नंबर 151 और 154 में ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान शुरू नहीं हो पाया है। मतदाता कतार में खड़े हैं। बिना वोट करे मतदाता वापस घर को लौट गए हैं। सोनिया विहार के तीसरे पुश्ते पर स्थित बूथ नंबर 56 और यमुना पब्लिक स्कूल में ईवीएम खराब होने की वजह से सुबह 7ः40 बजे के बाद मतदान शुरू हो सका। मॉडल टाउन के बी ब्लॉक गुजरांवाला टाउन के पोलिंग स्टेशन में ईवीएम खराब हुई है। यह जानकारी मॉडल टाउन के वार्ड 77 की अध्यक्ष स्वाति सचदेवा ने ट्वीट करते हुए दी।
कांग्रेस ने ईवीएम में खराबी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि जिन इलाकों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, वहां ईवीएम काम नहीं कर रही है।
बता दें कि ये आरोप इसलिए भी अहम है क्योंकि रमजान का महीना चल रहा है, जिसमें मुस्लिम समाज के लोग रोजा रखते हैं. रमजान में वोटिंग को लेकर ये चर्चा आम रही है कि सुबह सेवेरे ही रोजेदार अपना वोट करने की कोशिश करें ताकि वो दोपहर की गर्मी से बच सकें और रोजे के दौरान आसानी से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें. लेकिन दिल्ली के कई इलाकों से वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही ईवीएम काम नहीं करने की शिकायतें आ गई हैं।
आप की चुनाव आयोग में शिकायत
आम आदमी पार्टी ने भी कई इलाकों में ईवीएम खराबी का आरोप लगाया है. आप ने कहा है कि कालकाजी के बूथ नंबर 147, 124 पर देरी से वोटिंग शुरू हुई। साथ ही न्यू ग्रीनफील्ड साकेत के 174, 172 पोलिंग बूथ पर ईवीएम में दिक्कत की शिकायत है।
AAP ने आरोप लगाया है कि बदरपुर में पोलिंग बूथ 21-23 और 29-35 पर पार्टी एजेंटों के पहुंचने से पहले ही ईवीएम की मॉक ड्रिल कर ली गई. ऐसा ही आरोप कालकाजी के कुछ बूथों को लेकर लगाया गया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली निर्वाचन आयुक्त को इसकी लिखित शिकायत दी है।