
भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। दिल्ली से शराब लेकर आ रहे चार तस्करों को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। आबकारी विभाग ने तस्करों के पास से दो बोतल ऑफिसर चॉइस, चार बोतल रॉयल स्टैग, दो बोतल मैकडोवेल नंबर वन और 50 पव्वे मिस इंडिया देसी शराब के बरामद किए है। आपको बता दे कि आबकारी विभाग ने गाजियाबाद में दिल्ली से आ रही शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम दिल्ली बॉर्डर से सटे इलाकों में अभियान चलाकर दिल्ली से शराब ला रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर रही है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने रवि कुमार, ओम प्रकाश, अमित त्यागी और गौरव शर्मा को गिरफ्तार किया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली राज्य से तस्करी कर आ रही शराब को रोकने के लिए टीमें गठित की गई है। टीमें निरंतर तस्करों को गिरफ्तारी कर रही है। आगे भी अभियान जारी रहेगा, जिससे तस्करी पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाया जा सके।