तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान, तीन गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। आबकारी विभाग ने दिल्ली और हरियाणा से शराब की तस्करी कर ला रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम ने समर शर्मा, शाहजीपाल और संजय कुमार को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर अठारह बोतल ब्लेंडर प्राइड, सोलह अद्धे गुलाब देसी, एक्सेंट व टियागो गाड़ी के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद की है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से आ रही शराब के परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए टीम बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। अभियान के तहत निरंतर तस्करों को दबोचा जा रहा है। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक