यूपीटीयू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने किया उपकेन्द्र मदरहा व देवलखा का निरीक्षण

चित्र परिचय : सीएचसी कैसरगंज के उपकेन्द्र मदरहा का निरीक्षण करते यूपीटीएसयू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा0  बसन्ता एन व अन्य अधिकारीगण

कैसरगंज/बहराइच l यूपीटीयू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर वरिष्ठ  आईएएस बसंता (एन) ने सीएचसी कैसरगंज के उप केंद्र मदरहा व देवलखा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपकेन्द्र पर मौजूद एएनएम मिथिलेश वर्मा से स्वास्थ्य सम्बन्धी व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स भी दिए। उन्होंने मात एवं किशोरी स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ0 एन0के0 सिंह से मातृ शिशु  दर कम करने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे मे पूंछा।

उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी जानकारी ली  उन्होंने देवलखा की एएनएम हंसी जोशी से मातृ शिशु कल्याण व टीकाकरण आदि की भी जानकारी ली । उन्होंने सीएचओ नीलू से स्वास्थ्य सम्बन्धी योजनाओ  की जानकारी ली। उन्होने एएनएम मिथिलेश व हंसी जोशी के कार्यो की प्रशंसा की।इस मौके पर नीति आयोग के बालमुकुंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

खबरें और भी हैं...