
हसनगंज : कस्बा मोहान में बन रहे कूड़ा घर में अनिमिताए पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी ने फर्म के ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाकर भुगतान पर रोक लगा कर अग्रिम कार्यवाही के लिए एडीएम को फाइल भेजी थी. एक अख़बार ने 22 नवम्बर को खबर प्रकाशित कर अनिमताओ की पोल कर उच्च अधिकारियों के सज्ञान में लाया जिसपर झुल्लाए ठेकेदार ने अधिशासी अधिकारी के ऑफिस में जाकर जबरन पेमेंट करवाने का दवाब बनकर देख लेने की धमकी देकर चला गया
मोहान ईओ रुकमणी बिस्ट ने बताया कि मेसर्स एके बाजपेई फर्म द्वारा 33 लाख 67 हजार रुपये की लागत से कूड़ा घर (एमआरएफ सेंटर )का निर्माण कराया गया। अधिशासी अधिकारी के जाँच के दौरान अनिमाताए पाई गई जो मानक के अनुसार नही मिले साथ ही इज्जतघर निर्माण में घटिया साम्रगी का प्रयोग किया जा रहा था फर्म को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया लेकिन दो माह बाद भी कोई जवाब नही दिया गया।
जिसपर अग्रिम भुगतान के लिए रोक लगाए जाने को लेकर एडीएम को फाइल भेजी गई खबर को प्रमुखता से 22 नवम्बर को अमर उजाला न प्रकाशित कर अधिकारियों के सज्ञान में लाया जिसके बाद ठेकेदार जुबेर व सारिक अधिशासी अधिकारी रुक्मिणी बिस्ट के ऑफिस आकर जबरन भुगतान करने का दबाव बनाने के लिए आये।भुगतान न करने पर बाहर देख लेने व सत्ता दलीय नेताओं से पहचान होने की हनक दिखाते हुए कुर्सी से उठवाने की धमकी देकर चले गए. अधिशासी अधिकारी रुकमणी बिस्ट ने बताया कि ठेकेदार सारिक व जुबैर ऑफिस में आए जबरन फाइल पर साइन करवाने का दवाब बनाया व भुगतान न करने पर बाद में देख लेने की धमकी देकर चले गए है उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत करूंगी











