
बहराइच l सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का ज्ञापन ज्ञापन संबंधित अधिकारी को सौंपा l वह लगातार अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार और हत्याओं को लेकर आंदोलित हैं l उनका कहना है कि आज प्रदेश में अधिवक्ता महफूज नहीं है l उन्होंने कहा कि जो सम्मान अधिवक्ताओं को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है l सरकार दिलाएं वरना अधिवक्ता आंदोलित होंगे l और चक्का जाम करने का काम करेंगे।
उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा है कि महोबा जनपद के अधिवक्ता मुकेश पाठक और मेरठ के अधिवक्ता ओम प्रकाश सिंह तोमर ने पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों की शह पर अराजक तत्वों द्वारा लगातार उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर लिया l इसके बाद तेलंगाना प्रदेश में अधिवक्ता दंपत्ति गट्टू वमन राव व उसकी पत्नी टीवी नागमणि की दिन दहाड़े निश्चित हत्या सड़क पर कर दी गई l वही बसंत पंचमी के दिन जनपद प्रयागराज की दारागंज पुलिस द्वारा अधिवक्ता शशांक मिश्रा की अन्याय से पिटाई की गई उनकी गाड़ी सीज कर दी गई एम बी एक्ट के अंतर्गत विभिन्न धाराओं के बाद 14500 का जुर्माना कर दिया गया l
इसके बाद 21 फरवरी को शोभित अग्रवाल एडवोकेट के प्रांगण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर के पास गया तो उन्होंने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर बुलंदशहर को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए आदेशित किया l इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर ने अधिवक्ताओं को सर पर बैठा रखा है l वकीलों की गुंडागर्दी चल रही है l
इसके अतिरिक्त प्रदेश में विभिन्न जनपदों में लगातार अधिवक्ताओं के उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं l इस ज्ञापन के माध्यम से हम समस्त अधिवक्ता गण आप से मांग करते हैं l कि मुल्जिमानों की गिरफ्तारी की जाए l और प्रत्येक मृतक पर अधिवक्ता के परिवार को एक-एक करोड़ की धनराशि दी जाए l साथ ही उनके परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।