विधानसभा चुनाव को लेकर व्यय प्रेक्षकों ने सभी रिर्टर्निंग अधिकारियों को दिए निर्देश

रिर्टर्निंग अधिकारियों की बैठक लेते व्यय प्रेक्षक।

संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों को करें चिन्हित: प्रेक्षक

भास्कर समाचार सेवा

देहरादून। व्यय प्रेक्षकों ने सभी रिर्टर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत ऐसे क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर लें जहां नकद धनराशि, शराब या अन्य सामग्री जो निर्वाचन को प्रभावित कर सकती हैं में एफएसटी, एसएसटी टीमें भेजें। उन्होने कहा कि निर्वाचन के मद्देनजर अंतिम 5 दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इसमें विशेष सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करें तथा स्वयं अपने स्तर पर भी इसकी मॉनिटिरिंग करें। भारत निर्वाचन अयोग से नियुक्त व्यय विशेष व्यय प्रेक्षक मधु महाजन की ओर से प्रत्याश्यिों के व्यय पर विशेष नजर रखने एवं निर्वाचन कार्यों को विशेष सतर्कता से निर्वहन करने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को व्यय प्रेक्षक नवनीत मनोहर एवं दिलीप कुमार ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की उपस्थिति में विधानसभावार समस्त रिटर्निंग अधिकारियों से उनकी विधासनभा में प्रत्याशियों के व्यय की मॉनिटिरिंग की समीक्षा के साथ ही रिटर्निंग अधिकारियों की अग्रिम रणनीति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतरराज्य सीमा चौक पोस्टों पर टीमे बढ़ाते हुए प्रवेश करने वाले वाहनों को जांच करें। उन्होने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को मतदान के 72 घंटे पूर्व बेहद ही सतर्कता पूर्वक कार्य करते हुए सभी एफएसटी, एसएसटी सर्विलांस टीमों को सक्रिय रखने तथा और टीमें बढ़ायी जाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी मतदान तिथि सर्विलांस कार्यों के लिए क्यूआरटी टीमों का भी इस्तेमाल करें। उन्होने निर्देश दिए कि सभी टीमें बेहद सक्रिय रहते हुए कार्यों का निर्वहन करें। तथा निर्वाचन के दौरान प्रत्येक राजनैतिक गतिविधियों के साथ ही ऐसे कृत्य यथा शराब, नकदी, मादक पदार्थ का परिवहन एवं वितरण पर विशेष नजर रखें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराये जा सकें।  बैठक में रिटर्निंग अधिकारी रायपुर मनीष कुमार, रिटर्निंग अधिकारी मसूरी नरेश दुर्गापाल, रिटर्निंग अधिकारी राजपुर रजा आबास, नोडल अधिकारी व्यय रोमिल चौधरी, सयुंक्त मजिस्ट्रेट आकांशा वर्मा, रिटर्निंग अधिकारी चकराता सौरभ असवाल, विकासनगर विनोद कुमार, ऋषिकेश अपूर्वा पांडे, डोईवाला युक्ता मिश्रा, सहसुपर लतिका सिंह, धर्मपुर आरके तिवारी तथा विधानसभा कैंट के एआरओ, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन