जीडीए में चली तबादला एक्सप्रेस,43 सहायक व अवर अभियंता इधर से उधर

भास्कर समाचार सेवा
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में आज अभियंताओं के भारी संख्या में तबादले किये गए। जीडीए सचिव बृजेश सिंह ने कुल 43 सहायक अभियंताओं व अवर अभियंताओं को इधर से उधर किया है। अभियंत्रण जोन 1 व 3 के सहायक अभियंता अमरदीप सिंह को अभियंत्रण जोन , जियो टैगिंग तथा विज्ञापन संबंधित कार्य सौंपा गया है। सहायक अभियंता अजय वर्मा को अभियंत्रण जोन 2 से मेट्रो रेल संबंधी कार्य सौंपे गए हैं। निशांत कुमार को अभियंत्रण जोन 3 और प्रधानमंत्री आवास योजना, कुमारी दीप्ति चौहान को अभियंत्रण जोन 4 से अभियंत्रण 3, दान सिंह मेहरा को अभियंत्रण जोन 3 व कंप्यूटर संबंधी कार्य, मनुज कुमार गुप्ता को अभियंत्रण जोन 4 से खेल संबंधी कार्य, केंद्रीय स्टोर, एंटी भूमाफिया सम्बन्धी रिपोर्ट संकलन, प्रबुद्ध राज सिंह को अभियंत्रण जोन 8 से अभियंत्रण जोन 5, जगजीवन सिंह देवड़ी अभियंत्रण जोन 6, देवेश कुमार गुप्ता को अभियंत्रण जोन 8, विनोद कुमार को अभियंत्रण जोन 8, रुद्रेश कुमार शुक्ला को विद्युत, राकेश कुमार सिंह को प्रवर्तन जोन 2 से प्रवर्तन जोन 3, भेजा गया है। जानकी शरण मिश्र को प्रवर्तन जोन 4, रामानंद को प्रवर्तन जोन 5, संजय मल्होत्रा को प्रवर्तन जोन 7, प्रदीप कुमार को प्रवर्तन जोन8, सुरजीत कुमार को व्यवसायिक अनुभाग, विनय कुमार शर्मा को व्यवसायिक अनुभाग भेज गया है। इसके अलावा कई अवर अभियंताओं के भी तबादले किये गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले