अमरीका की नसीहत पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर का पलटवार- भारत को भी है आपके यहां के हालातों की परवाह

मानवाधिकार हनन के आरोप पर भारत ने अमरीका को करारा जबाब दिया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बताया कि 2+2 मंत्रिमंडल बैठक के दौरान मानवाधिकार मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई थी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी इस मुद्दे पर चर्चा होगी भारत अपना पक्ष रखेगा।

2+2 बैठक में भारत-अमरीका के बीच बेहतर संबंध को लेकर चर्चा

दरअसल 2+2 मंत्रिमंडल बैठक भारत और अमरीका के बीच बेहतर संबंध बनाने को लेकर चर्चा हुई थी, उसके बाद अमेरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत को मानवाधिकारों के हनन को लेकर नसीहत दे डाली थी। एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि भारत सरकार,जेल अधिकारियों व पुलिस के द्वारा किए जा रहे मानवाधिकारों हनन पर अमरीका की नजर है। इस पर विदेश मंत्री कहा कि भारत भी अमरीका के मानवाधिकारों के हालातों पर नजर रखता है

मानवाधिकार आरोप पर विदेश मंत्री का करारा जबाब

भारत में मानवाधिकारों के हनन मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत के बारे में लोग अपनी बात कह सकते हैं। ये बातें लॉबी व वोट बैंक अभियान के कारण भी कहीं जाती हैं। जब भी ऐसी बाते उठाई जाती हैं तो हमें भी अपना पक्ष रखने व दूसरे देशों में मानवधिकारों के हनन पर मुद्दा उठाने का अधिकार है।

भारत भी अमरीका के मानवाधिकारों पर नजर- विदेश मंत्री

भारत भी अमरीका में हो रहे मानवाधिकारों हनन पर नजर बनाए हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत इस बात को अच्छी तरह से समझता है कि एंटनी ब्लिंकन की मानवाधिकार हनन को लेकर की गई टिप्पणी डेमोक्रेटिक पार्टी की घरेलू राजनीति से प्रभावित है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें