फर्जी क्लीनिक सीज, अवैध संचालकों में हड़कंप : डीएम के सख्त निर्देश पर रेउसा का स्वास्थ्य महकमा हरकत में

रेउसा देहात, सीतापुर। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के सख्त निर्देशों के चलते रेउसा का स्वास्थ्य महकमा अब कार्रवाई के मूड में आ गया है। बुधवार को सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनंत मिश्रा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले और उन्होंने ईरापुर सुतौली गाँव में संचालित एक क्लिनिक की जाँच-पड़ताल की।

बिना डिग्री चल रहा था क्लिनिक, संचालक रामदीन पर गिरी गाज
जाँच के दौरान संचालित क्लिनिक में अनेकों प्रकार की दवाइयाँ मिलीं। कथित चिकित्सक रामदीन क्लिनिक संचालन के कोई वैध दस्तावेज और अपनी स्वयं की कोई चिकित्सीय डिग्री उपलब्ध नहीं करा पाए। इस गंभीर अनियमितता के चलते सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनंत मिश्रा ने कड़ी कार्यवाही करते हुए क्लिनिक को तत्काल सीज कर दिया।

दूसरे फर्जी क्लिनिक संचालक को नोटिस
इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खुरवलिया चौराहे पर कथित रूप से अवैध रूप से संचालित दूसरे फर्जी क्लिनिक संचालक महफूज को भी नोटिस थमा दिया है। महफूज से निर्धारित समय के अंदर जवाब माँगा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग रेउसा द्वारा दो स्थानों पर की गई इस सख्त कार्रवाई के बाद से क्षेत्र में अवैध रूप से क्लिनिक चला रहे फर्जी चिकित्सकों को कार्यवाही का भय सताने लगा है। इस दौरान फार्मासिस्ट संदीप बाजपेई सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment