-ट्रक ड्राइवर से कर रहे थे दस हजार रुपए की मांग
भास्कर समाचार सेवा
जहाँगीराबाद। कोतवाली क्षेत्र की ग्यारह मील चौकी के निकट दो फर्जी जीएसटी अधिकारी पकड़े जाने का मामला सामने आया है। दोनों नटवरलालों ने जीएसटी अधिकारी बनकर खाद से लदे एक ट्रक को रोक रखा था और उससे कागज़ात की मांग कर रहे थे। शक होने पर ट्रक चालक ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर दोनों नटवरलालों को पकड़वा दिया।
जानकारी के मुताबिक बुलन्दशहर कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी कृष्ण गोपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शुक्रवार को उनका ट्रक रेलवे स्टेशन की रैक से यूरिया लेकर ऊंचागांव क्षेत्र के गजरौला गांव जा रहा था। ग्यारह मील पुलिस चौकी के निकट कार सवार दो लोगों ने ट्रक को रुकवा लिया और खुद को जीएसटी अधिकारी बताते हुए ड्राइवर से माल के कागज मांगे। कागज दिखाने पर फर्जी अधिकारी बने घूम रहे दोनों नटवरलालों ने कागजों को फर्जी बता दिया और गाड़ी छोड़ने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की।
आईडी कार्ड मांगने पर बौखलाए फर्जी अधिकारी
दोनों अधिकारी सभी कागजों को फर्जी बताकर चालक से 10 हजार की मांग कर रहे थे। शक होने पर ड्राइवर ने दोनों नटवरलालों से उनका आईडी कार्ड मांगा। आईडी कार्ड दिखाने के नाम पर दोनों नटवरलाल मौके से रफूचक्कर होने की फिराक में लग गए। ट्रक के चालक ने ग्यारह मील पुलिस चौकी पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद दोनों नटवरलालों को पुलिस ने धर लिया।
ट्रक यूनियन के अध्यक्ष भी पहुंचे कोतवाली
फर्जी जीएसटी अधिकारी पकड़े जाने की सूचना पर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राजीव कुमार और नगर के व्यापारी नेता संजय कंसल भी कोतवाली पहुंच गए। यूनियन के अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ सोनू ने ट्रक मालिक से पुलिस को तहरीर दिलवाकर कार्यवाही की मांग की है।
कभी जीएसटी और कभी सेल टैक्स विभाग से बताते रहे आरोपी
पकड़े गए दोनों आरोपी पहले जीएसटी अधिकारी बनकर रौब ग़ालिब कर रहे थे। वहीं पकड़े जाने पर वह सेल टैक्स विभाग के अधिकारी बन गए। कोतवाली तक आते आते दोनों अधिकारी खुद को एक एनजीओ से बताने लगे।
वर्जन
मामला संज्ञान में है, सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर मामले में कार्यवाही की जाएगी।
नीरज कुमार, कोतवाली प्रभारी जहाँगीराबाद।