भास्कर समाचार सेवा
मेरठ।फलावदा गैंगस्टर व गौवध अधिनियम में वांछित शातिर गौतस्कर को फलावदा पुलिस ने मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया। उसे गिरफ्तार करके अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।थाना फलावदा पुलिस बुधवार रात्रि चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बहजादका गेट के पास एक संदिग्ध बिना नंबर की बाइक पर युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखते हुए युवक ने ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए युवक पर फायर झोंक दिया। इस मुठभेड़ में युवक के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही युवक बाइक सहित नीचे गिर गया। घायल को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी मवाना में भर्ती कराया गया, घायल अभियुक्त ने अपना नाम साजिद पुत्र वाहिद निवासी ग्राम नंगला हरेरू थाना फलावदा बताया है। अभियुक्त के कब्जे से एक सीएमपी-315 बोर मय 02 खोखा कारतसू व एक जिन्दा कारतूस एवं एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नम्बर प्लेट बरामद की गयी है। अभियुक्त थाना फलावदा का हिस्ट्रीशीटर है एवं गैंगस्टर व गौवध अधिनियम का वांछित अभियुक्त है।
खबरें और भी हैं...
बुंदेलखंड की धरती पर उगेगा इंदौर का लहसुन : किसानों की बढ़ेगी आय
झाँसी, उत्तरप्रदेश