
सिद्धार्थनगर जिले से एक पारिवारिक और सामाजिक ताने-बाने को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। सऊदी अरब में रोज़गार करने गए एक व्यक्ति की पत्नी कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने साथ दो छोटे बच्चों को भी ले गई, जबकि 14 वर्षीय बड़े बेटे को घर पर छोड़ दिया गया।
यह मामला सदर थाना क्षेत्र के ग्राम खलवा, ग्राम पंचायत पटनी जंगल का है। यहां निवासी अमरेश पाल की शादी वर्ष 2011 में हिंदू रीति-रिवाजों से जया के साथ हुई थी। दंपती के तीन बच्चे हैं—एक बेटी और दो बेटे। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से अमरेश पाल रोज़गार के लिए सऊदी अरब चले गए थे, जहां वह दिन-रात मेहनत कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
परिजनों के अनुसार, इसी बीच अमरेश पाल को उनके बड़े बेटे का फोन आया, जिसमें उसने बताया कि मां जया बिना किसी को जानकारी दिए छोटे भाई और बहन को लेकर घर से चली गई है। यह सुनते ही अमरेश पाल तुरंत विदेश से भारत लौट आए। उन्होंने गांव और आसपास के इलाकों में पत्नी और बच्चों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
पीड़ित अमरेश पाल ने इस मामले में सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि बाद में उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी किसी अन्य युवक के साथ फरार हुई है। अमरेश पाल और उनके परिवार ने पुलिस से छोटे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें सुरक्षित वापस दिलाने की मांग की है। हालांकि, पीड़ित का कहना है कि अब तक थाने में उनकी शिकायत पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।











